Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

घटना का खुलासा नहीं होने पर किन्नरों ने दिया कोतवाली में धरना

किच्छा । विगत 14 नवम्बर को किन्नर जमीला पुत्री फूल कुंवर माई निवासी वार्ड 13 ने पुलिस को दी तहरीर के आरोप लगाया था कि दीपावली की खुशियों का चंदा एकत्र कर टुकटुक से रिक्शे पर बैठकर वापस घर लौट रही थी। इसी दौरान बाइक पर सवार दो युवकों ने उनके हाथ से पर्स छीन लिया और मौके से फरार हो गये। पर्स में पांच लाख रुपये, सोने की पांच-पांच ग्राम की 12 अंगूठी, एक तोले वजन के कान के रिंग, पांच ग्राम के सोने के छोटे रिंग, पांच ग्राम सोने के लंबे रिंग, डेढ़ तोले सोने का हार, बीस तौले चांदी के पैर के कड़े, पांच तोले का चांदी का हाथ का कड़ा, दस तौले चांदी की जेवरी, दो मोबाइल फोन एवं सम्पत्ति के कागजात थे। वहीं आज घटना का खुलासा ना होने से भड़के किन्नर समुदाय के दर्जनों लोगों ने कोतवाली परिसर में धरना देकर अपना विरोध जताया।

Exit mobile version