रिपोर्ट – ज्योति यादव
डोईवाला – राज्य आंदोलनकारियों को संबोधित करते हुए धीरेन्द्र प्रताप ने कहा जब से भाजपा की राज्य सरकार आई है तभी से राज्य आंदोलनकारियों की उपेक्षा हुई है और साड़े 4 साल हो गए हैं इस राज्य सरकार को बने हुए लेकिन आंदोलनकारियों की यह लोग सुध नहीं ले रहे हैं । बल्कि अपनी मांगों का समर्थन करने के लिए किए जा रहे आंदोलन पर राज्य सरकार द्वारा आंदोलनकारियों पर फर्जी मुकदमे लगाए जा रहे हैं । इसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है हिटलर शाही को हम किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे बल्कि राज्य सरकार को मुंहतोड़ जवाब देंगे। राज्य सरकार ने आंदोलनकारियों के लिए आज तक एक भी शब्द नहीं बोला है जो बहुत ही शर्मनाक है । राज्य की भाजपा सरकार के विरुद्ध आंदोलनकारियों के लिए संघर्ष जारी रहेगा ।
पूर्व काबीना मंत्री व राज्य के वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी शूरवीर सिंह सजवान ने कहा कि जब से भाजपा की सरकार राज्य में आई है तभी से राज्य आंदोलनकारियों का उत्पीड़न हो रहा है यह सरकार जनविरोधी होने के साथ-साथ राज्य आंदोलनकारी विरोधी भी है आंदोलनकारियों की मांगों को पूरा ना करना बहुत ही दुर्भाग्य की बात है हम राज्य सरकार को चेतावनी देते हैं कि अगर उन्होंने उन दोनों की मांगों को पूरा नहीं किया तो उनके विरोध इस संघर्ष को और तेज किया जाएगा जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी ।
केंद्रीय संयोजक व पूर्व राज्य मंत्री मनीष कुमार ने कहा कि भाजपा को शर्म आनी चाहिए कि वह इस प्रकार से आंदोलनकारियों का दमन व उत्पीड़न करने में लगी हुई है इन को लाभान्वित व अन्य सुविधाएं देने के बजाय यह लोग राज्य आंदोलनकारियों पर उल्टे मुकदमे दर्ज कर रहे हैं भाजपा का जन विरोधी व राज्य आंदोलनकारी विरोधी चेहरा राज्य की जनता ने देख लिया है और आने वाले समय में इनको सत्ता विहीन करके उचित सबक सिखाएगी इस आंदोलन में उनके साथ मंत्री शूरवीर सिंह, सजवान पूर्व राज्य मंत्री, मनीष कुमार, उपाध्यक्ष पूरन सिंह रावत, महेश जोशी, कैलाश ठाकुर, देवी प्रसाद, विक्रम भंडारी, रुकुम पोखरियाल, आशा सिंह, करण सिंह पवार, नरेंद्र सौटियाल, उत्तम सिंह, देवी प्रसाद आदि उपस्थित रहे ।