Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

चिन्हित राज्य आंदोलनकारी संयुक्त समिति के मुख्य संरक्षक धीरेंद्र प्रताप के नेतृत्व में हुआ पुतला दहन कार्यक्रम

Doiwala - Addressing the state agitators, Dhirendra Pratap said that since the BJP's state government came, the state agitators have been neglected and it has been four and a half years since this state government was formed but these people are not taking care of the agitators. Huh . Rather, fake cases are being filed against the agitators by the state government on the agitation being carried out to support their demands. No matter how much it is condemned, we will not tolerate Hitler Shahi at any cost, but will give a befitting reply to the state government. The state government has not spoken a single word for the agitators till date, which is very shameful. The struggle for the agitators will continue against the BJP government of the state. Former cabinet minister and senior state agitator Shoorveer Singh Sajwan said that ever since the BJP government came to the state, the state agitators are being harassed, this government is anti-people as well as anti-state agitators. It is very unfortunate that we warn the state government that if they do not fulfill the demands of both of them, then their protest will intensify this struggle, whose entire responsibility will be of the state government. Union Convenor and former Minister of State Manish Kumar said that BJP should be ashamed that it is engaged in suppressing and harassing the agitators in this way, instead of providing benefits and other facilities to them, these people are registering reverse cases against the state agitators. The people of the state have seen the anti-people and anti-state agitator face of the BJP and will teach them a proper lesson by making them powerless in the coming time. , Mahesh Joshi, Kailash Thakur, Devi Prasad, Vikram Bhandari, Rukum Pokhriyal, Asha Singh, Karan Singh Pawar, Narendra Soutiyal, Uttam Singh, Devi Prasad etc. were present.

रिपोर्ट – ज्योति यादव

डोईवाला – राज्य आंदोलनकारियों को संबोधित करते हुए धीरेन्द्र प्रताप ने कहा जब से भाजपा की राज्य सरकार आई है तभी से राज्य आंदोलनकारियों की उपेक्षा हुई है और साड़े 4 साल हो गए हैं इस राज्य सरकार को बने हुए लेकिन आंदोलनकारियों की यह लोग  सुध नहीं ले रहे हैं । बल्कि अपनी मांगों का समर्थन करने के लिए किए जा रहे आंदोलन पर राज्य सरकार द्वारा आंदोलनकारियों पर  फर्जी मुकदमे लगाए जा रहे हैं । इसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है हिटलर शाही को हम किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे बल्कि राज्य सरकार  को मुंहतोड़ जवाब देंगे। राज्य सरकार ने आंदोलनकारियों के लिए आज तक एक भी शब्द नहीं बोला है जो बहुत ही शर्मनाक है । राज्य की भाजपा सरकार के विरुद्ध आंदोलनकारियों के लिए संघर्ष जारी रहेगा ।

पूर्व काबीना मंत्री व राज्य के वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी शूरवीर सिंह सजवान ने कहा कि जब से भाजपा की सरकार राज्य में आई है तभी से राज्य आंदोलनकारियों का उत्पीड़न हो रहा है यह सरकार जनविरोधी होने के साथ-साथ राज्य आंदोलनकारी विरोधी भी है आंदोलनकारियों की मांगों को पूरा ना करना बहुत ही दुर्भाग्य की बात है हम राज्य सरकार को चेतावनी देते हैं कि अगर उन्होंने उन दोनों की मांगों को पूरा नहीं किया तो उनके विरोध इस संघर्ष को और तेज किया जाएगा जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी ।

केंद्रीय संयोजक व पूर्व राज्य मंत्री मनीष कुमार ने कहा कि भाजपा को शर्म आनी चाहिए कि वह इस प्रकार से आंदोलनकारियों का दमन व उत्पीड़न  करने में लगी हुई है इन को लाभान्वित व अन्य सुविधाएं देने के बजाय यह लोग राज्य आंदोलनकारियों पर उल्टे मुकदमे दर्ज कर रहे हैं भाजपा का जन विरोधी व राज्य आंदोलनकारी विरोधी चेहरा राज्य की जनता ने देख लिया है और आने वाले समय में इनको सत्ता विहीन करके उचित सबक सिखाएगी इस आंदोलन में उनके साथ मंत्री शूरवीर सिंह, सजवान पूर्व राज्य मंत्री, मनीष कुमार, उपाध्यक्ष पूरन सिंह रावत, महेश जोशी, कैलाश ठाकुर, देवी प्रसाद, विक्रम भंडारी, रुकुम पोखरियाल, आशा सिंह, करण सिंह पवार, नरेंद्र सौटियाल, उत्तम सिंह, देवी प्रसाद आदि उपस्थित रहे ।

 

 

 

 

Exit mobile version