Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

प्रदेश में फिर बढ़ाई जाएगी कोविड कर्फ्यू की अवधि , सीएम ने दिए संकेत

ehradun - A big news is coming out from Uttarakhand. This news is related to Kovid curfew, yes the state government may once again take a decision on extending the duration of Kovid curfew, given the rising figures of Corona in the state. Let us tell you that the state Chief Minister Tirath Singh Rawat has given this indication. Chief Minister Tirath Singh Rawat says that the Kovid curfew can be extended for 7 days. On the other hand, many cabinet ministers of the state are also in favor that the Kovid curfew should be increased. Significantly, in view of the rising case of Corona, earlier the period of Kovid curfew was extended till 18 May. Therefore, to increase the duration of Kovid curfew, the state has seen a slight decline in the rising figures of Corona, in view of this, now the state government is thinking of once again considering the duration of Kovid curfew.

देहरादून – उत्तराखंड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है । यह खबर कोविड कर्फ्यू से जुड़ी है , जी हां प्रदेश में कोरोना के बढ़ते आंकड़े को देखते हुए राज्य सरकार एक बार फिर से कोविड कर्फ्यू की अवधि को बढ़ाने पर निर्णय ले सकती है । आपको बता दें, कि इस बात के संकेत प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने दिए है ।  मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का कहना है कि कोविड कर्फ्यू 7 दिन के लिए बढ़ाया जा सकता है। वहीं दूसरी ओर प्रदेश के कई कैबिनेट मंत्री भी इस पक्ष में हैं कि कोविड कर्फ्यू को बढ़ाया जाना चाहिए।  गौरतलब है कि कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए पहले भी कोविड कर्फ्यू की अवधि को बढ़ाकर 18 मई तक कर दिया गया था । लिहाज़ा कोविड कर्फ्यू की अवधि को बढ़ाने प्रदेश में कोरोना के बढ़ते आंकड़े थोड़ी बहुत गिरावट देखी गई है , इसी को देखते हुए अब राज्य सरकार एक बार फिर से कोविड कर्फ्यू की अवधि पर विचार विमक्ष करने का सोच रही है ।

 

Exit mobile version