देहरादून – उत्तराखंड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है । यह खबर कोविड कर्फ्यू से जुड़ी है , जी हां प्रदेश में कोरोना के बढ़ते आंकड़े को देखते हुए राज्य सरकार एक बार फिर से कोविड कर्फ्यू की अवधि को बढ़ाने पर निर्णय ले सकती है । आपको बता दें, कि इस बात के संकेत प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने दिए है । मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का कहना है कि कोविड कर्फ्यू 7 दिन के लिए बढ़ाया जा सकता है। वहीं दूसरी ओर प्रदेश के कई कैबिनेट मंत्री भी इस पक्ष में हैं कि कोविड कर्फ्यू को बढ़ाया जाना चाहिए। गौरतलब है कि कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए पहले भी कोविड कर्फ्यू की अवधि को बढ़ाकर 18 मई तक कर दिया गया था । लिहाज़ा कोविड कर्फ्यू की अवधि को बढ़ाने प्रदेश में कोरोना के बढ़ते आंकड़े थोड़ी बहुत गिरावट देखी गई है , इसी को देखते हुए अब राज्य सरकार एक बार फिर से कोविड कर्फ्यू की अवधि पर विचार विमक्ष करने का सोच रही है ।