हरिद्वार : एक तरफ जहां पूरा देश कोरोना की महामारी को झेल रहा है । वहीं दूसरी ओर कुछ लोग ऐसे भी है जो इस समय में भी धोखाधड़ी कर लोगो की जान से खिलवाड़ करते नजर आ रहे है । हम बात कर रहे है उत्तराखंड राज्य में रेमडेसिविर के रुप में कि जा रही नकली इंजेक्शन की सप्लाई की । आपको बता दें, कि उत्तराखंड के हरिद्वार के शहर में कोविड संक्रमितों को रेमडेसिविर दवाओं के नाम पर मौत बांटी जा रही थी। जी हां हरिद्वार में दो हजार से अधिक लोगों को नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन पांच से छह गुना दाम पर बेचे गए , जिसकी वजह से ना जाने कितने लोगो अपनी जान से हाथ धोना पड़ा ।हाल ही में दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने उत्तराखंड में नकली रेमडेसिविर के काले कारोबार से पर्दा फाश किया था । दिल्ली पुलिस ने उत्तराखंड में पकड़ी नकली रेमडेसिविर बनाने वाली फैक्टरी का पता लगाने के बाद राज्य के हरिद्वार – रुड़की और कोटद्वार में की भी छानबीन जिसके बाद ये खबर सामने आई है ।