डॉक्टर्स डे के मौके पर दिल्ली के हौज खास इलाके में एक जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर से मारपीट का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार पीड़ित डॉक्टर के साथ बुधवार देर रात गौतम नगर इलाके में कुछ बदमाशों और एक दुकानदार ने मिलकर मारपीट कर दी। उन्होंने यह कहते हुए डॉक्टर को मारा कि तुम लोग ही कोरोना फैला रहे हो।
एम्स आरडीए ने इस मामले में पीड़ित डॉक्टर की फोटो साझा करते हुए पुलिस से मदद मांगी है। उनकी मांग है कि इस घटना के आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ा जाना चाहिए।वहीं, डीसीपी दक्षिण ने बताया कि बुधवार रात को गौतम नगर में कुछ डॉक्टर भगत सिंह वर्मा की दुकान पर गए थे। उन्होंने कथित रूप से वहां वर्मा के साथ शराब का सेवन किया। इसके बाद डॉक्टरों और दुकानदार के बीच बहस होने लगी। कथित रूप से दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर हमला कर दिया। घटना में दो डॉक्टर, दुकानदार और उसका बेटा घायल हो गए हैं। फिलहाल दोनों पक्षों का बयान दर्ज किया जा रहा है।