Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

राजधानी दिल्ली में डॉक्टर से मारपीट, बदमाश बोले- तुम ही कोरोना फैलाते हो

A case of assault on a junior resident doctor has come to light in Hauz Khas area of ​​Delhi on the occasion of Doctor's Day. Police have registered a case and started investigation. According to the information, some miscreants and a shopkeeper assaulted the victim doctor in Gautam Nagar area late on Wednesday night. He hit the doctor saying that you people are spreading corona. AIIMS RDA has sought help from the police by sharing the photo of the victim doctor in this case. They demand that the accused in this incident should be caught at the earliest. At the same time, DCP South said that some doctors had gone to the shop of Bhagat Singh Verma in Gautam Nagar on Wednesday night. He allegedly consumed alcohol with Verma there. After this there was an argument between the doctors and the shopkeeper. The two sides allegedly attacked each other. Two doctors, shopkeeper and his son were injured in the incident. Presently the statements of both the parties are being recorded.

डॉक्टर्स डे के मौके पर दिल्ली के हौज खास इलाके में एक जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर से मारपीट का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार पीड़ित डॉक्टर के साथ बुधवार देर रात गौतम नगर इलाके में कुछ बदमाशों और एक दुकानदार ने मिलकर मारपीट कर दी। उन्होंने यह कहते हुए डॉक्टर को मारा कि तुम लोग ही कोरोना फैला रहे हो।

एम्स आरडीए ने इस मामले में पीड़ित डॉक्टर की फोटो साझा करते हुए पुलिस से मदद मांगी है। उनकी मांग है कि इस घटना के आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ा जाना चाहिए।वहीं, डीसीपी दक्षिण ने बताया कि बुधवार रात को गौतम नगर में कुछ डॉक्टर भगत सिंह वर्मा की दुकान पर गए थे। उन्होंने कथित रूप से वहां वर्मा के साथ शराब का सेवन किया। इसके बाद डॉक्टरों और दुकानदार के बीच बहस होने लगी। कथित रूप से दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर हमला कर दिया। घटना में दो डॉक्टर, दुकानदार और उसका बेटा घायल हो गए हैं। फिलहाल दोनों पक्षों का बयान दर्ज किया जा रहा है।

Exit mobile version