हिमखंड टूटने से दारमा घाटी में मची तबाही
इंडो-चीन सीमा पर बेमौसम बर्फबारी के बाद ग्लेशियर से हिमखंड टूटने से सीमांत तहसील धारचूला की दारमा घाटी में जमकर तबाही मची है। आपको बता दें, कि बारिश और बर्फबारी के बाद 5 ग्लेशियरों के हिमखंड टूटे हैं । जिस वजह से चीन सीमा को जोड़ने वाली सड़क पूरी तरह से बंद हो गई हैं। ध्यान देने वाली बाद यह है कि सड़क और रास्ते बंद होने से चीन सीमा की चौकसी में डटे भारतीय जवानों के साथ माइग्रेशन वाले ग्रामीणों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है । दरअसल सीमांत जनपद में धारचूला व मुनस्यारी के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में 21 अप्रैल को भारी बर्फबारी हुई थी।यहां पांच स्थानों पर ग्लेशियरों के विशाल हिमखंड टूटने से चीन सीमा को जोड़ने वाली तवाघाट-तिदांग सड़क पर भी आवाजाही ठप है। नागलिंग, बालिंग में एक-एक तो ढाकर के पास तीन ग्लेशियरों के हिमखंड टूटकर सड़क पर गिरे हैं। पैदल रास्ते व सड़क बंद होने से सेना व माइग्रेशन वाले ग्रामीणों को कठिन चुनौतियों से गुजरना पड़ रहा है।