देहरादून – हिमांचल की तर्ज पर अब राजधानी देहरादून में भी ‘भू कानून’ की मांग तेज होने लगी है । आपको बता दें कि राजधानी देहरादून में युवा अलग-अलग सोशल मीडिया ग्रुप के माध्यम से भू कानून की मांग कर रहे हैं । इसके साथ ही आज यानी रविवार को देहरादून के युवाओं ने घंटाघर पर बारिश के बावजूद प्रदर्शन किया । इसके साथ ही हाथों में तख्ती लेकर राज्य में भू कानून लागू करने की मांग की है । युवाओं का कहना है कि उत्तराखंड में जमीन बचाने के लिए सरकार को जल्द से जल्द भू कानून लागू कर देना चाहिए ।