Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

हरिद्वार  में नहीं थम रहा कोरोना मरीजों की मौत का आंकड़ा , पढ़े पूरी खबर

Haridwar - The outbreak of the second wave of corona virus in Uttarakhand is gaining momentum. The number of corona patients is increasing in every district of the state. If the same thing is done in Haridwar of Haridwar state, here also the graph of Corona is touching the sky. Let us tell you that despite the Kovid curfew, the figure of death due to corona in Haridwar is not taking a name. According to the latest information received by the Health Department, 13 corona infected died in the district on Wednesday while 715 new cases of corona have been reported in the district on the previous day. After talking to the ministers, in the government of Tirath Singh Rawat, Haridwar and other districts of the state have also decided to impose Kovid curfew. It is worth mentioning that during Kovid-19, shops for essential items will open only till 12:00 noon, shops with essential items like ration will be opened except one day. But the question is that despite putting such restrictions, the graph of corona is increasing in every district of the state.

हरिद्वार – उत्तराखंड में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का प्रकोप लगातार जोर पकड़ रहा है । राज्य के हर जिलें में कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़ रहा है ।  वही बात अगर हरिद्वार राज्य के हरिद्वार की जाए तो यहां भी कोरोना  का ग्राफ आसमान छू रहा है ।  आपको बता दें कि कोविड कर्फ्यू के बावजूद हरिद्वार में कोरोना से हो रही मौत का आंकड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा है । स्वास्थय विभाग की ओर से मिली ताजा जानकारी के अनुसार बीते बुधवार को जिले में 13 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई थी जबकि जिले में बीते दिन कोरोना के 715 नए मामले सामने आए हैं।

बता दें कि मंत्रियों से बातचीत के बाद तीरथ सिंह रावत की सरकार में हरिद्वार सहित प्रदेश के अन्य जिलों में भी को कोविड कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है ।  गौरतलब है कोविड-19 के दौरान जरूरी चीजों के लिए दुकानें दोपहर 12:00 बजे तक ही खुलेगी वही राशन जैसी जरूरी चीजों वाली दुकानें एक दिन छोड़कर खुलेंगी। लेकिन सवाल यह है कि इतनी पाबंदियां लगाने के बावजूद राज्य के हर जिले में कोरोना का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है ।

Exit mobile version