ज्योति यादव डोईवाला: सॉन्ग नदी के पास एक युवक की लाश बरामद की गई, यह घटना आज दोपहर 3:30 बजे सॉन्ग नदी कि है, एक स्थानीय युवक के द्वारा लाश को तैरते हुए देखा गया, जिसके बाद पुलिस को तुरंत सूचना दी गई सूचना मिलते ही डोईवाला कोतवाली के निरीक्षक राज विक्रम पवार माय फ़ोर्स के साथ मौके पर पहुंचे | सूचना मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया लोगों का जमावड़ा इकट्ठा होने लगा | बताया जा रहा है कि यह युवक भानीयावाला के बक्सर वाला का रहने वाल है जो पिछले 6 दिनों से लापता है मृतक युवक अपने दोस्तों के साथ कुछ दिन पहले नदी में नहाने गया था और तभी से लापता चल रहा था| मर्तक युवक के परिजनों ने युवक की पहचान मृतक के भाई निर्मल ने अपने छोटे भाई रितिक के रूप में की है| परिजनों ने बताया की लापता होने से पहले रितिक ने वही नेकर पहना हुआ था| व हाथ पर बंदी राखी की भी परिजनों ने पहचानी की | डोईवाला पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है व पुलिस द्वारा तफ्तीश की जा रही है वह बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया|