देहरादून – देश सहित उत्तराखंड के लोगो कि कोरोना से जंग जारी है । कोरोना के इस बढ़ते आंकड़े के बीच एक और खतरे ने दस्तक दे दी है । हम बात कर रहे है ब्लैक फंगस की, आपको बता दें, कि प्रदेश में लगातार ब्लैक फंगस के मामले सामने आ रहे है । जानकारी के अनुसार हाल ही में ऋषिकेश एम्स में ब्लैक फंगस के दो मरीज सामने आए है । खबरो की माने तो दोनो मरीज उत्तरप्रदेश यूपी के रहने वाले हैं। वहीं एम्स के निदेशक प्रो. रविकांत ने दोनों मरीजों में ब्लैक फंगस के संक्रमण की पुष्टि की है। दोनो मरीज कोरोना से संक्रमित है , वहीं जांच के दौरान दोनो में ब्लैक फंगस संक्रमण में पाया गया ।
दूसरी ओर राजधानी देहरादून के महंत इंदिरेश अस्पताल और अल्मोड़ा में भी ब्लैक फंगस का एक संदिग्ध मरीज सामने आया है। प्रदेश में कोरोना के बाद यू ब्लैक फंगस के मामले सामने आना राज्य सरकार के लिए एक बड़ी परेशानी खड़ी कर रहा है ।