Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

जापान पर मंडरा रहा कोरोना संक्रमण की नई लहर का खतरा

The city of Tokyo is preparing for the Olympic Games. Now only three weeks are left for the start of these games. Meanwhile, there have been signs of an increase in the cases of corona infection here. According to a report published in the local newspaper Japan Times, there was a easing of emergency rules here last month, which raised the possibility of increasing the infection. According to this report, there has been an increase in new cases of infection continuously for the last three weeks. Municipal officials of Tokyo say that due to increased activity in the city, conditions were created for the spread of infection. Experts say that now the situation has become in reality, due to which the Olympic Games were postponed last year. Norio Ohmagari, chief medical adviser to Tokyo's municipal administration, told the Japan Times that the virus had returned to Tokyo. There is reason to believe that this increase in infection cases will be higher than in the fourth wave. In such a situation, it has become necessary to control the movements of the people. Emergency rules are currently in place in Tokyo. Prime Minister Yoshihide Suga will announce whether these will continue to apply or will be removed on July 11. Experts are of the opinion that in view of the increase in the cases of infection, it is estimated that the period of emergency will be extended. Last month, the organizing committee of the Tokyo Olympics announced that stadiums would only allow spectators up to fifty percent of their capacity during the Games. In stadiums which have more capacity, only a maximum of ten thousand spectators can go. Now the news is that this number of viewers can be reduced further. Last month, Prime Minister Suga said the Games could be held without spectators. According to observers, now the possibility of this happening has increased significantly. Foreign visitors have already been banned. More about this source textSource text required for additional translation information Send feedback Side panels

टोक्यो शहर ओलंपिक खेलों की तैयारी में जुटा है। इन खेलों के शुरू होने में अब तीन हफ्ते ही बचे हैं। इस बीच यहां कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी के संकेत मिले हैं। स्थानीय अखबार जापान टाइम्स में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले महीने यहां आपातकाल के नियमों में नरमी बरतने की शुरुआत हुई, जिसके संक्रमण बढ़ने की आशंका पैदा हो गई। इस रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले तीन हफ्तों से लगातार संक्रमण के नए मामलों में बढ़ोतरी हुई है।

टोक्यो के नगर निगम अधिकारियों का कहना है कि शहर में चहल-पहल बढ़ने के कारण संक्रमण फैलने की स्थितियां बनीं। जानकारों का कहना है कि अब वैसे हालात असल में बन गए हैं, जिनकी आशंका की वजह से पिछले साल ओलंपिक खेलों का आयोजन टाला गया था। टोक्यो के नगर निगम प्रशासन के प्रमुख मेडिकल सलाहकार नोरियो ओहमागरी ने जापान टाइम्स से कहा कि टोक्यो में वायरस लौट आया है। यह मानने की वजह है कि संक्रमण के मामलों में यह वृद्धि चौथी लहर की तुलना में अधिक होगी। ऐसे में लोगों की चहल-पहल पर नियंत्रण लगाना जरूरी हो गया है।

टोक्यो में अभी आपातकालीन नियम लागू हैं। ये आगे भी लागू रहेंगे या उन्हें हटा लिया जाएगा, इस बारे में प्रधानमंत्री योशिहिडे सुगा 11 जुलाई को एलान करेंगे। जानकारों की राय है कि संक्रमण के मामलों में हो रही बढ़ोतरी को देखते हुए अनुमान है कि आपातकाल की अवधि बढ़ा दी जाएगी।

पिछले महीने टोक्यो ओलंपिक्स की आयोजन समिति ने एलान किया था कि खेलों के दौरान स्टेडियमों में उनकी क्षमता के सिर्फ पचास फीसदी तक ही दर्शकों को जाने की इजाजत दी जाएगी। जिन स्टेडियमों की क्षमता ज्यादा है, उनमें भी अधिकतम दस हजार दर्शक ही जा सकेंगे। अब खबर है कि दर्शकों की यह संख्या और घटाई जा सकती है। पिछले महीने प्रधानमंत्री सुगा ने कहा था कि खेलों का आयोजन बिना दर्शकों के भी कराया जा सकता है। पर्यवेक्षकों के मुताबिक, अब ऐसा होने की आशंका काफी ज्यादा बढ़ गई है। विदेशी दर्शकों के आने पर पहले ही रोक लगाई जा चुकी है।

 

Exit mobile version