Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

चमोली जिले में फिर मंडरा रहा खतरा, नदी के रूप में बह रहे हैं ग्लेशियर

Chamoli - People have not yet forgotten the scene of the disaster in Chamoli district on 7 February that a new threat has started looming in Chamoli district. Let me tell you that in the remote Mana area of ​​Chamoli, there was a scene on Thursday morning, which honey would not have imagined in anyone. According to the information, the ice water stored in the glacier here started flowing down from the mountains. Some locals present there also recorded a video of Manjar. If the news is to be believed, then this incident near Mana happened at 11 am. According to eyewitnesses, the glacier suddenly broke and started flowing as a river. It is worth noting that the rains are still continuing in Chamoli district, while the flow of ice water from the glacier is a matter of concern.

चमोली – 7 फरवरी को चमोली जिले में आई आपदा के दृश्य को लोग अभी भूले भी नहीं है कि चमोली जिले में एक नया खतरा मंडराने लगा है । आपको बता दें कि चमोली के दूरस्थ माणा इलाके में गुरुवार की सुबह ऐसा नज़ारा देखने को मिला जिसकी शहद किसी में कल्पना भी नहीं की होगी । जानकारी के अनुसार यहां ग्लेशियर में जमा बर्फ का पानी पहाड़ों से बहते हुए नीचे की ओर आने लगा । वहां मौजूद कुछ स्थानीय लोगों ने मंजर का वीडियो रिकॉर्ड भी किया ।खबरो की माने तो माणा के नजदीक की यह घटना सुबह 11 बजे की है । प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक अचानक ग्लेशियर टूटकर नदी के रूप में बहने लगा। गौर करने वाली बात यह है कि चमोली जिले में अब भी बारिश जारी है , वहीं ग्लेशियर से बर्फ के पानी का यूं बहना का एक चिंता का विषय है ।

Exit mobile version