Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

11 क्विंटल फूलों से सजा बाबा केदारनाथ का दरबार, कल खोलें जाएगें कपाट

Tomorrow i.e. Monday 17 May at 5 am, the doors of Baba Kedarnath will be opened. Let me tell you that all the preparations to open Baba's court have been completed. The special thing is that this time the temple of Lord Kedarnath is decorated with 11 flowers. At the same time, the doors of Kedar Baba will be opened tomorrow morning with the legislation. It is worth noting that this time the Char Dham Yatra was postponed in view of the corona epidemic, due to which only the team of Devasthanam Board will offer prayers in Baba's court. At the same time, this time, the pilgrimage Baba Kedarnath shrine has not been able to reach, and because of this, Kedarnath shrine is in complete silence. While giving the information, Deputy Chief Executive of Dev Sthanam Board, VD Singh said that all the preparations for opening of the doors have been completed. The temple of Lord Kedarnath is decorated with 11 quintal flowers in collaboration with Saurabh Kalra, resident of Rishikesh. He also informed that Rawal Bhimashankar Shankar Ling of Kedarnath, District Magistrate Manuj Goyal, Naib Tehsildar Jaybir Ram Badhani have also reached Kedarnath Dham to open the doors of Lord Kedarnath.

कल यानी सोमवार 17 मई सुबह 5 बजे बाबा केदारनाथ के कपाट खोलें जाएगें । आपको बता दें, कि बाबा का दरबार खोलने की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है । खास बात यह है कि इस बार भगवान केदारनाथ के मंदिर को 11 कुन्तल पुष्पों से सजाया गया है । वहीं कल सुबह विधि विधान के साथ से केदार बाबा के कपाट खोल दिए जाएगें । गौर करने वाली बात यह है कि इस बार कोरोना महामारी को देखते हुए इस बार चार धाम यात्रा   स्थगित कर दी गई थी , जिसके चलते देवस्थानम बोर्ड की टीम ही बाबा के दरबार में पूजा अर्चना करेगी ।  वहीं इस बार तीर्थयात्री बाबा केदारनाथ के धाम नहीं पहुत पाए है , और इस वजह से केदारनाथ धाम पूरी तरह सन्नाटा पसरा हुआ है ।  देव स्थानम् बोर्ड के उप मुख्य कार्यधिकारी वी डी सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि कपाट खुलने की सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गयी है। ऋषिकेश निवासी सौरभ कालरा के सहयोग से भगवान केदारनाथ के मन्दिर को 11 कुन्तल पुष्पों से सजाया गया है । साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि केदारनाथ के रावल भीमाशंकर शंकर लिंग, जिलाधिकारी मनुज गोयल, नायब तहसीलदार जयबीर राम बधाणी भी भगवान केदारनाथ के कपाट खोलने के लिए केदारनाथ धाम पहुंच चुके है।

 

Exit mobile version