कल यानी सोमवार 17 मई सुबह 5 बजे बाबा केदारनाथ के कपाट खोलें जाएगें । आपको बता दें, कि बाबा का दरबार खोलने की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है । खास बात यह है कि इस बार भगवान केदारनाथ के मंदिर को 11 कुन्तल पुष्पों से सजाया गया है । वहीं कल सुबह विधि विधान के साथ से केदार बाबा के कपाट खोल दिए जाएगें । गौर करने वाली बात यह है कि इस बार कोरोना महामारी को देखते हुए इस बार चार धाम यात्रा स्थगित कर दी गई थी , जिसके चलते देवस्थानम बोर्ड की टीम ही बाबा के दरबार में पूजा अर्चना करेगी । वहीं इस बार तीर्थयात्री बाबा केदारनाथ के धाम नहीं पहुत पाए है , और इस वजह से केदारनाथ धाम पूरी तरह सन्नाटा पसरा हुआ है । देव स्थानम् बोर्ड के उप मुख्य कार्यधिकारी वी डी सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि कपाट खुलने की सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गयी है। ऋषिकेश निवासी सौरभ कालरा के सहयोग से भगवान केदारनाथ के मन्दिर को 11 कुन्तल पुष्पों से सजाया गया है । साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि केदारनाथ के रावल भीमाशंकर शंकर लिंग, जिलाधिकारी मनुज गोयल, नायब तहसीलदार जयबीर राम बधाणी भी भगवान केदारनाथ के कपाट खोलने के लिए केदारनाथ धाम पहुंच चुके है।