साध्वी गीता का विवादित बयान बोली बेरोजगारी बढ़ा रहा मुस्लिम समुदाय
![Sadhvi Geeta, a member of the Uttar Pradesh SC ST Commission, has given a controversial statement, reversing the statement of Sambhal's SP MLA and former minister Iqbal Mehmood. Sadhvi Geeta has said that the people of the country and unemployment have not been given by Dalits, but by the Muslim community from two wives and 20-20 children. Remember that in Sambhal, former minister Iqbal Mahmud had said that the effect of population control law will not be on us, but on Dalits, poor and tribals. They don't have jobs, no jobs, so their kids are growing up. Responding to the statement of the former minister in Moradabad on Monday, Sadhvi Geeta said in a byte given to the news channel that when we go to the Muslim community. I can tell many such results, who have two, three, three wives and one has twenty twenty children. He said that before pointing fingers at Dalits and Adivasis, Iqbal Mahmood should convince the people of his community to stop having three wives and having 20-20 children. This unemployment is spreading from them. Poverty has come in the country. The Bharatiya Janata Party and the government are bringing this law. When this law comes, everyone will have to adopt this law. Because the government is working for the whole society. Be it Hindu or Muslim, but some community people are defaming our government. More about this source textSource text required for additional translation information Send feedback Side panels](http://i0.wp.com/www.ukvarta.com/wp-content/uploads/2021/06/geeta-pradhan_1624887416.jpeg?fit=730%2C548&ssl=1)
उत्तर प्रदेश एससी एसटी आयोग की सदस्य साध्वी गीता ने संभल के सपा विधायक और पूर्व मंत्री इकबाल महमूद के बयान पर पलटवार करते हुए विवादित बयान दिया है। साध्वी गीता ने कहा है कि देश की जनता और बेरोजगारी दलितों ने नहीं, बल्कि मुस्लिम समुदाय ने दो दो बीवियां और 20-20 बच्चों से दी है।
याद रहे कि संभल में पूर्व मंत्री इकबाल महमूद ने कहा था कि जनसंख्या नियंत्रण कानून का असर हम पर नहीं, बल्कि दलित, गरीब और आदिवासियों पर होगा। उनके पास नौकरी नहीं है, काम धंधे नहीं हैं, इसलिए उनके बच्चे बढ़ रहे हैं।
साध्वी गीता ने सोमवार को मुरादाबाद में पूर्व मंत्री के बयान पर पलटवार करते हुए न्यूज चैनल को दी गई बाइट में कहा है कि जब हम मुस्लिम समुदाय में जाते हैं। बहुत सारे ऐसे परिणाम बता सकती हूं, जिनकी दो दो, तीन तीन पत्नियां हैं और एक एक के बीस बीस बच्चे हैं।
उन्होंने कहा कि दलितों और आदिवासियों पर उंगली उठाने से पहले इकबाल महमूद अपने समुदाय के लोगों को समझाएं कि वह तीन तीन बीवियां रखना और 20-20 बच्चे पैदा करना बंद करें। उनसे यह बेरोजगारी फैल रही है। देश में गरीबी आ गई है। भारतीय जनता पार्टी और सरकार यह कानून ला रही है। जब यह कानून आएगा तो सबको इस कानून को सभी को अपनाना पड़ेगा। क्योंकि सरकार सर्वसमाज को लेकर काम कर रही है। चाहें वह हिंदू हो या मुसलमान हो, लेकिन कुछ समुदाय के लोग हमारी सरकार को बदनाम कर रहे हैं।