उत्तराखंडगढ़वालदेहरादून

किन्नरों से परेशान है आम आदमी, इसलिए प्रशासन फिक्स करें इनकी बधाई का चार्ज– रमेश वासन।

ज्योति यादव,डोईवाला। डोईवाला व्यापार संघ ने अध्यक्ष रमेश वासन और वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता ईश्वर चंद अग्रवाल के नेतृत्व में डोईवाला क्षेत्र में किन्नरों की मनमानी के खिलाफ तहसील में तहसीलदार  और कोतवाली प्रभारी राजेश शाह को ज्ञापन देकर किन्नर समाज की मनमानी और अभद्र व्यवहार पर अंकुश लगाने की मांग की।

ज्ञापन में व्यापार संघ अध्यक्ष रमेश वासन, वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता ईश्वर चंद अग्रवाल, नगर पालिका परिषद वार्ड 13 के सभासद गौरव मल्होत्रा सहित तमाम लोगों में एसडीएम को प्रेषित ज्ञापन में कहा की डोईवाला तहसील क्षेत्र में किन्नर समाज के लोग खुशी और त्यौहार के नाम पर बधाई मांगते है  साथ ही नगर और गांव में किसी भी व्यक्ति के घर कोई भी शुभ अवसर जैसे विवाह कुआं पूजन, त्यौहार, दुकान या घर के मुहूर्त बच्चे के जन्मदिन आदि खुशी के मौके पर वहां पहुंच जाते हैं तथा घरों के अंदर जबरन घुसकर बधाई के नाम पर मोटी रकम की मांग करते है।

लेकिन ये बधाई जरूरत से ज्यादा मांगते हैं और अगर किन्नरों के मन मुताबिक बधाई नही मिलने पर ये लोग खराब व्यवहार करके लोगों को शर्मिंदा करते हैं।

इसलिए डोईवाला क्षेत्र में बधाई मांगने वाले किन्नर समाज के लिए 51oo रू फिक्स किए जाए ताकि आम आदमी भी आसानी से किन्नरों को ये राशि दे दे।
डोईवाला के
तहसीलदार मोहम्मद शादाब ने कहा की व्यापार संघ के प्रतिनिधियों का एसडीएम के नाम एक ज्ञापन आया है जिसे उच्च अधिकारियों को उचित कारवाई हेतु प्रेषित किया जा रहा हैं।

व्यापार मंडल के अध्यक्ष रमेश वासन ने कहा कि जनता द्वारा किसी भी प्रकार की खुशी में किन्नरों को दिया जाने वाला दान अधिकतम 5100/ होना चाहिए, होली-दिवाली पर ₹100 से ज्यादा नहीं होना चाहिए। ज्ञापन देने वालों में संस्कार भारती नगर अध्यक्ष ईश्वर चंद्र अग्रवाल, सभासद गौरव मल्होत्रा, आनंद अग्रवाल, आशीष सिंघल, भारत गुप्ता, वीर सिंह,नवनीत अग्रवाल, सुखविंदर सिंह, शीशपाल अग्रवाल, सतपाल गोयल, राहुल जिंदल, गुरदीप सिंह, अपूर्व गोयल,अनूप अग्रवाल आदि लोग मौजूद रहे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
google.com, pub-3499213414506936, DIRECT, f08c47fec0942fa0