Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

कोरोना में अनाथ हुए बच्चों को प्रदेश सरकार का मिला सहारा, वात्सल्य योजना की हुई शुरुआत

Dehradun - Corona epidemic killed many people in the state of Uttarakhand including the country and due to this terrible epidemic removed the shadow of parents from the heads of many children. Vatsalya scheme has been started. Let us tell you that under this scheme, children who have lost their parents during the Corona era will be given an amount of ₹ 3000 per month by the Uttarakhand government. Inaugurating this scheme, Chief Minister Pushkar Singh said that our government works on Sabka Saath and Sabka Vikas. He said that our government has done 100% work on all the announcements. He said that I would do it as the maternal uncle of the orphan children. Along with this, our government will do the work of bringing smile on the face of orphan children through Vatsalya Yojana. Let us tell you that Mukhyamantri Vatsalya Yojana is an ambitious scheme of the Government of Uttarakhand. Under this scheme, in the first phase, 3 thousand rupees will be given to the beneficiary children every month.

देहरादून – देश सहित उत्तराखंड राज्य में कोरोना महामारी ने कई लोगों की जान ली और इस भयानक महामारी की वजह से कई बच्चों के सर से मां-बाप का साया तक हट गया।ऐसे ही बच्चों को सहारा बनने के लिए आज उत्तराखंड सरकार द्वारा प्रदेश में वात्सल्य योजना शुरूआत की गई हैं । आपको बता दें इस योजना के तहत जिन बच्चों ने कोरोना के दौर में अपने मां- बाप को खो दिया है उन्हें ₹3000 प्रति माह की धन राशि उत्तराखंड सरकार की ओर से दी जाएगी ।

इस योजना का शुभारंभ करते हुए  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह ने कहा कि हमारी सरकार सबका साथ और सबका विकास पर काम करती है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने सारी घोषणाओं पर शत-प्रतिशत काम किया है। उन्होंने कहा कि अनाथ बच्चों के मामा के रूप में करूँगा। इसके साथ ही वात्सल्य योजना से अनाथ बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम हमारी सरकार करेगी। बता दें कि मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना उत्तराखंड सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना के तहत पहले चरण में लाभार्थी बच्चों को प्रत्येक माह 3 हजार रुपए दिए जाएंगे।

Exit mobile version