Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

हरीश रावत ने  किया मौन व्रत धारण, जानें क्या है वजह

Dehradun - Former Chief Minister Harish Rawat sat silently fasting at his residence 18 Old Mussoorie Road located in Dehradun, he said that former Uttarakhand Chief Minister Harish Rawat fasted on Monday in protest against the case of indecency by BJP leaders with the priests in the famous Dham Jageshwar temple of Almora. But before sitting, he worshiped Lord Shiva by offering water to him. In Lord Bhole's Dham Jageshwar, on Saturday, the manager of the temple committee, Bhagwan Bhatt and the priests, abusing and indecency overshadowed the BJP MP of Amla (Bareilly) Dharmendra Kashyap. On Bhagwan Bhatt's Tahrir, the Revenue Police has registered a primary against Dharmendra Kashyap, his partner Mohan Rajput and Sushil Aggarwal under section 188 for violating the order of the magistrate and section 504 for abusing, indecent. Almora SDM has confirmed this. People demonstrated at many places in Kumaon on Monday in protest against the indecent conduct of the MP.

देहरादून – पूर्व मुख्य मुख्यमंत्री हरीश रावत देहरादून में स्थित अपने आवास 18 ओल्ड मसूरी रोड मौन_उपवास बैठे  उन्होंने कहा कि अल्मोड़ा के प्रसिद्ध धाम जागेश्वर मंदिर में पुजारियों संग भाजपा नेताओं द्वारा अभद्रता करने के मामले के विरोध में उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत सोमवार को मौन व्रत पर बैठे  इससे पहले उन्होंने भगवान शिव को जल चढ़ाकर उनकी अराधना की।

भगवान भोले के धाम जागेश्वर में शनिवार को मंदिर समिति के प्रबंधक भगवान भट्ट और पुजारियों से गालीगलौज और अभद्रता आंवला (बरेली) के भाजपा सांसद धर्मेंद्र कश्यप को भारी पड़ गई। भगवान भट्ट की तहरीर पर राजस्व पुलिस ने धर्मेंद्र कश्यप, उनके साथी मोहन राजपूत और सुशील अग्रवाल के खिलाफ मजिस्ट्रेट के आदेश का उल्लंघन करने पर धारा 188 और गालीगलौज, अभद्रता करने पर धारा 504 के तहत प्राथमिक दर्ज कर ली है। अल्मोड़ा एसडीएम ने इसकी पुष्टि की है। सांसद के अमर्यादित आचरण के विरोध में सोमवार को कुमाऊं में कई जगहों पर लोगों ने प्रदर्शन किया।

Exit mobile version