Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

डोईवाला के कई इलाकों में चल रही घर-घर सहयोग की मुहिम

Doiwala. Whether it is to get those affected by corona infection admitted to hospitals or to deliver oxygen cylinders and medicines to their homes or to provide food items to the families suffering from financial crisis, the team of these youths of Doiwala is ready at all times. This team of youth also donated blood and plasma during the crisis. These days the youth are running a campaign to deliver ration from door to door. Under the leadership of Mohit Uniyal, State Convenor of Rajiv Gandhi Panchayat Raj Organization, a team of youth of Doiwala area came forward to help the affected families in the difficulties of corona infection. Uniyal says that this is not the time for politics, but for service. He told that due to the lockdown many families faced financial crisis. The organization prepared a list of people in the villages who are in dire need of food items. Everyone collected ration from their own level and prepared packets for distribution. A packet of about ten kg of ration was made, so that some days' relief could be given. So far, the organization has distributed ration door-to-door to about two hundred families of Doiwala, Keshavpuri, Markhamgrant, Lachhiwala, Kuanwala, Simlas Grant, Khatta Pani, Dudhli. Uniyal said that this initiative of the team is getting encouragement from the local people. The organization is always ready to provide all possible help to the people affected by corona infection in Doiwala area. State Vice President of Panchayat Organization Pramod Kaparwan, Youth Congress Assembly Speaker Rahul Saini, NSUI Assembly Speaker Sawan Rathore, Former Village Head Umaid Bora, Panchayat Organization Block President Shubham Kamboj, Youth Congress Assembly General Secretary Ashiq Ali, NSUI Assembly Deputy Speaker Satnam Singh etc. were present. More about this source textSource text required for additional translation information

डोईवाला – कोरोना संक्रमण से प्रभावितों को अस्पतालों में भर्ती कराना हो या आक्सीजन के सिलेंडर व दवाइयां घर तक पहुंचानी हों या फिर आर्थिक संकट से जूझ रहे परिवारों को खाद्य सामग्री उपलब्ध करानी हो, डोईवाला के इन युवाओं की टीम हर समय तैयार रहती है। संकट के दौर में युवाओं की इस टीम ने रक्त व प्लाज्मा भी दान किया। इन दिनों युवा घर-घर राशन पहुंचाने की मुहिम चला रहे हैं।
राजीव गांधी पंचायत राज संगठन के प्रदेश संयोजक मोहित उनियाल के नेतृत्व में डोईवाला क्षेत्र के युवाओं की टीम कोरोना संक्रमण की मुश्किलों में प्रभावित परिवारों की मदद के लिए आगे आई। उनियाल का कहना है कि यह समय राजनीति का नहीं, बल्कि सेवा करने का है। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन की वजह से कई परिवारों के समक्ष आर्थिक संकट खड़ा हो गया।
संगठन ने गांवों में उन लोगों की सूची तैयार की, जिनको खाद्य सामग्री की अत्यंत आवश्यकता है । सभी ने अपने अपने स्तर से राशन इकट्ठा किया और वितरण के लिए पैकेट तैयार किए। राशन का लगभग दस किलो का एक पैकेट बनाया गया, ताकि कुछ दिन की राहत मिल सके।
संगठन ने अभी तक डोईवाला, केशवपुरी, मारखमग्रांट, लच्छीवाला, कुआंवाला, सिमलास ग्रांट, खट्टा पानी, दूधली के लगभग दो सौ परिवारों को घर-घर जाकर राशन वितरित किया । उनियाल ने बताया कि टीम की इस पहल को स्थानीय लोगों का प्रोत्साहन मिल रहा है। संगठन डोईवाला क्षेत्र में कोरोना संक्रमण से प्रभावित लोगों की हरंसभव मदद के लिए हमेशा तैयार है । इस कार्य में शामिल पंचायत संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रमोद कपरवान, युवक कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष राहुल सैनी, एनएसयूआई विधानसभा अध्यक्ष सावन राठौर,पूर्व ग्राम प्रधान उमेद बोरा,पंचायत संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष शुभम कांबोज,युवा कांग्रेस विधानसभा महासचिव आशिक अली,एनएसयूआई विधानसभा उपाध्यक्ष सतनाम सिंह आदि मौजूद रहे ।

Exit mobile version