ज्योति यादव,डोईवाला। हरज्ञान चंद सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के उत्तराखंड बोर्ड की हाई स्कूल तथा इंटर मीडिएट परीक्षा के मेधावी छात्रों को कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने पुष्प गुच्छ व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
डोईवाला स्थित विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में मंत्री अग्रवाल ने कहा कि विद्या भारती के विद्यालयों में संस्कारवान शिक्षा के साथ गुणवत्ता पूर्वक शिक्षण पर ध्यान दिया जाता है जिसके चलते प्रत्येक वर्ष की बोर्ड परीक्षा में ज्यादातर विद्या भारती के विद्यालय अपना स्थान बना पाने में कामयाब रहते हैं।
इस मौके पर विद्यालय स्तर पर हाई स्कूल में सर्वाधिक अंक लाने पर तानिया कश्यप (67 प्रतिशत), पूनम (62 प्रतिशत), कुनाल (61 प्रतिशत), जबकि इंटरमीडिएट में सर्वाधिक अंक लाने वाली तनुजा रावत (92 प्रतिशत), आदिति मित्तल (81 प्रतिशत), अभिषेक पांडे (76 प्रतिशत) को शॉल व पुष्प गुच्छ भेंटकर सम्मानित किया।
इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य महेश गुप्ता, राजेन्द्र बडोनी, आंनद गुप्ता, हरिओम, भारत गुप्ता, ईश्वर चंद अग्रवाल, अभिभावक मीना देवी, सुनीता मित्तल, अजीत सिंह, सोहन लाल, परमेश राम, किरण, मधु देवी, पूजा कश्यप, चित्रा पांडेय सहित अध्यापक पंकज सेमवाल, संजीत पांडेय, सुशीला सेमवाल, ममता सैनी, शिवानी, सुमन, हिमांशु कश्यप आदि उपस्थित रहे।