ज्योति यादव,डोईवाला। लोहड़ी पर्व को लेकर आज डोईवाला वह आसपास के बाजारों में रौनक छाई हुई है। गुरुवार को ठंड से बेपरवाह होकर लोगों ने बाजार में पहुंचकर मूंगफली, गजक, रेवडिय़ां व चिड़वे आदि की जमकर खरीददारी की।
बाजार में लोगों की भीड़ उमडऩे से दुकानदारों के चेहरों पर भी खासी रौनक देखने को मिली। डोईवाला में भी लोहड़ी का त्यौहार धूमधाम से मनाया जाता है। विभिन्न जगहों पर भारी संख्या में लोग एकत्रित होकर देर रात तक पंजाबी व हिंदी गीतों पर खूब नाचते है।
भारत के इस प्रमुख त्यौहार को हर्षोल्लास के साथ मनाने के लिए लोगों ने लोहड़ी के 1 दिन पहले से ही खरीददारी शुरू कर दी।
कड़ाके की ठंड के साथ खरीददारों की आमद से बाजारों में रौनक छाई रही। लोगों ने लोहड़ी के पर्व को यादगार बनने के लिए तैयारियां शुरू कर दी है। इन दिनों बाजार में चीनी और गुड़ की गजक व रेवडियां बिक रही हैं। इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य को लेकर चिन्तित लोगों के लिए शुगर फ्री सामान भी उपलब्ध है। बाजार में तिल, मूंगफली, अनेक प्रकार की गजक भी खूब बिक रही।