उत्तराखंडगढ़वालचमोली

“19 किलोमीटर” पैदल चलकर दुल्हन ने लिए सात फेरे पढ़ें पूरी खबर

चमोली – उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश केवल सड़कों का रास्ता बंद नहीं कर रही है बल्कि वह अब शादी में भी रुकावटें पैदा कर रही हैं ।  जी हां खबर चमोली जिले से हैं जहां पर भारी बारिश की वजह से हाईवे बन्द हो गया जिसकी वजह से बारात दुल्हन के घर तक नहीं पहुंच पाई । मामला बीते शुक्रवार का बताया जा रहा है जहां सुबह मदनी – चंद्रापुरी रुद्रप्रयाग से चमोली के नारायणबगड़ के भुल्याड़ा गांव गई बारात रास्तें में हाईवे बन्द होने की बजह से दुल्हन के गांव नहीं पहुच पाई ।

जानकारी के अनुसार हाईवे बंद होने की वजह से बाराती बीच में अटक गए और बारातियों को वाहन में ही रात गुजारनी पड़ी । वहीं सुबह होते होते वे बाराती करणप्रयाग वापस लौट आए । जब देर शाम दूसरी ओर से हाईवे खुल गया तो भुल्याड़ा गांव से दुल्हन के साथ 10 – 12 परिजन 19 किलोमीटर पैदल चलकर करणप्रयाग पहुंचे और फिर वही शादी की रस्में निभाई गई 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
google.com, pub-3499213414506936, DIRECT, f08c47fec0942fa0