Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

डोईवाला पब्लिक इंटर कॉलेज में सशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर देश के वीर सैनिकों को सम्मानित किया गया, वक्ताओं ने कहा कि सैनिकों के बलबूते ही भारत का नागरिक है महफूज।

ज्योती यादव,डोईवाला। गुरुवार को झंडा दिवस के अवसर पर डोईवाला पब्लिक इंटर कॉलेज में सशस्त्र सेवा झंडा दिवस आयोजित कार्यक्रम में 29 एनसीसी बटालियन के नायाब सूबेदार अरविंद सिंह ,हवलदार जितेंद्र सिंह को विद्यालय प्रधानाचार्य नरेश कुमार वर्मा ने मालाऐ पहनाकर और एनसीसी कैडेट ने फूल बरसाकर उनका स्वागत किया ।

प्रधानाचार्य ने कहा कि एक सैनिक का बलिदान सर्वोच्च होता है जो अपने परिवार से ज्यादा भारत माता की सेवा करता है, हमें आज के दिन पर उन सभी सैनिकों का स्मरण करना चाहिए जिन्होंने भारत माता की सुरक्षा के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया। हिंदी विभाग अध्यक्ष अश्वनी गुप्ता ने कहा कि झंडा दिवस हमें उन सैनिकों की याद दिलाता है जो तमाम कष्टों को सहते हुए अपने कर्तव्य पथ पर डटे रहते हैं ।

छात्रा तस्मिया परवीन, प्रियंका ने देश भक्ति गीतों की प्रस्तुति दी ।इस अवसर पर वरिष्ठ शिक्षक भुवनेश वर्मा ,ओमप्रकाश काला, तेजवीर सिंह, पूजा जोशी ,अवधेश सेमवाल ,सुदेश सहगल ,चारू वर्मा, मोनिका ,किरण बिष्ट ,सपना थपलियाल, अर्चना पाल ,राजीव, चेतन प्रसाद कोठारी, मयंक शर्मा, आशुतोष डबराल के अलावा एनसीसी कैडेट अंशु धस्माना ,अंजलि, पंकज, मुकुल, मधु, आदि तमाम छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

Exit mobile version