Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

बीएसएफ के जवान धन्वंतरी प्रसाद का पार्थिव शरीर पहुचा उनके पैतृक गांव, ऑफ ऑनर के साथ हुई अंतिम विदाई

Doiwala - Jollygrant resident BSF jawan who was posted in Kolkata died after deteriorating health where he was brought to Kolkata hospital after his health deteriorated where he died during treatment. His body was taken from Kolkata to Delhi by plane. brought into . Jolly Grant was brought by road from Delhi this morning. Where after paying the last darshan and paying homage, the BSF personnel were taken to Haridwar for the funeral after the salute was given with a guard of honour, former state minister Karan Singh Bora condoled that the country would mourn the loss of the jawan. No one can compensate for the huge loss that has been caused to the victim, but according to the protocol, whatever assistance should be given by the government to the victim's family, it will definitely be given.

रिपोर्ट- ज्योति यादव

डोईवाला – जौलीग्रांट निवासी बीएसएफ के जवान की कोलकाता में तबियत बिगड़ने के बाद मृत्यु हो गई थी जो की कोलकाता में तैनात थे जहां उनकी तबीयत बिगड़ने पर उन्हें कोलकाता अस्पताल लाया गया जहां उपचार के दौरान  उनकी मृत्यु हो गई कोलकाता से उनका पार्थिव शरीर विमान से दिल्ली लाया गया ।  दिल्ली से आज सुबह सड़क मार्ग से जौलीग्रांट लाया गया  । जहां अंतिम दर्शन व श्रद्धा सुमन अर्पित करने के बाद बीएसएफ के जवानों द्वारा  गार्ड ऑफ ऑनर के साथ सलामी दी गई सलामी के बाद अंत्येष्टि के लिए हरिद्वार ले जाया गया, पूर्व राज्य मंत्री करण सिंह बोरा ने शोक जताते हुए कहा कि जवान को खोने पर देश को जो भारी नुकसान हुआ है उसकी भरपाई कोई नहीं कर सकता लेकिन फिर भी प्रोटोकॉल के हिसाब से जो भी सहायता सरकार द्वारा पीड़ित परिवार को मिलनी चाहिए वह सभी निश्चित तौर पर दी जाएंगी ।

Exit mobile version