Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

राजधानी में नहीं थम रहा अस्पताल उपकरणों की कालाबाजारी का सिलसिला

Delhi - Geeta Colony police station in Delhi, the capital of the country, has arrested four people on charges of black marketing of oxygen concentrator and regulator. The accused have been identified as Salim (30), Zahid (25) Arvind (35) and Santosh (30). They have recovered 18 regulators and an oxygen concentrator. Master Mind is absconding with his female colleague. Police are raiding Delhi-NCR in search of him. Shahdara District Deputy Commissioner of Police R. Sathiyasundaram said that on Saturday, the Geeta Colony police station had received news that two people were black-marketing an oxygen flowmeter (regulator). Immediately after the information formed a team. The accused were negotiated as fake customers. The accused demanded Rs 7000 of a Rs 1080 flowmeter. When the deal was reached, accused Salim and Zahid reached Gita Caloni with a flowmeter and they were caught. 13 flowmeters were recovered from them. He told that he takes an oxygen flowmeter of Rs 3500 from a person named Ashwini Dixit and sells it for seven thousand rupees. The police contacted Ashwini after collecting information from the accused. An oxygen concentrator was talked to him for 1.12 lakh. When the deal reached the car, two youths Arvind and Santosh brought to the constrictor when the police nabbed them. A concentrator and five flowmeters were recovered from them. The inquiry told that Ashwini and her female colleague Trupti Batra, the mastermind of this fraud, are in a society located in Mobile city of Ghaziabad. After information, police raided there, but before that both absconded

दिल्ली – देश की राजधानी दिल्ली में गीता कॉलोनी थाना पुलिस ने ऑक्सीजन कन्संट्रेटर और रेग्यूलेटर की कालाबाजारी करने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान सलीम (30), जाहिद (25) अरविंद (35) और संतोष (30) के रूप में हुई है। इनसे 18 रेग्यूलेटर और एक ऑक्सीजन कन्संट्रेटर बरामद किया है।  मास्टर माइंड अपनी महिला सहयोगी के साथ फरार है। पुलिस उसकी तलाश में दिल्ली-एनसीआर में छापे मार कर रही है।

शाहदरा जिला पुलिस उपायुक्त आर. साथियासुंदरम ने बताया कि शनिवार को गीता कॉलोनी थाना पुलिस को खबर मिली थी कि दो लोग ऑक्सीजन फ्लोमीटर (रेग्यूलेटर) की कालाबाजारी कर रहे हैं। सूचना के बाद फौरन एक टीम का गठन किया। आरोपियों से नकली ग्राहक बनकर बातचीत की गई। आरोपियों ने 1080 रुपये के फ्लोमीटर के 7000 रुपये मांगे। सौदा होने पर आरोपी सलीम और जाहिद फ्लोमीटर लेकर गीता कॅालोनी पहुंचे तो उनको दबोच लिया गया।

इनसे 13 फ्लोमीटर बरामद किए गए। इन्होंने बताया कि वह अश्विनी दीक्षित नामक शख्स से 3500 रुपये का ऑक्सीजन फ्लोमीटर लेकर उसे सात हजार रुपये में बेचते हैं। पुलिस ने आरोपियों से जानकारी जुटाने के बाद अश्विनी से संपर्क किया। उससे एक ऑक्सीजन कन्संट्रेटर की बात 1.12 लाख में की गई।

सौदा होने पर कार सवार दो युवक अरविंद और संतोष कन्संट्रेटर लेकर पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। इनसे एक कन्संट्रेटर व पांच फ्लोमीटर बरामद हुए। पूछताछ बताया कि इस गोरखधंधे की मास्टरमाइंड अश्विनी और उसकी महिला सहयोगी तृप्ति बत्रा गाजियाबाद के मोबाइल नगर स्थित एक सोसायटी में हैं। सूचना के बाद पुलिस ने वहां दबिश दी, लेकिन उससे पहले ही दोनों फरार

Exit mobile version