Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

इमरजेंसी के काले दिन 25 जून को भाजपा ने काले दिवस के रुप में मनाया

ज्योति यादव,डोईवाला। भाजपा ने अपने महाजनसंपर्क अभियान के दौरान 25 जून को काला दिवस के रूप में मनाया।
कांग्रेस शासन काल में लगाए गए इमरजेंसी पर बनी डॉक्यूमेंट्री को युवाओं को भी दिखाने का काम किया है कार्यक्रम संयोजक चंदन जायसवाल के नेतृत्व में चले कार्यक्रम मे इमरजेंसी की बरसी पर डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला समेत कई बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस पर निशाना साधा।
डोईवाला विधायक ब्रिज भूषण गैरोला ने कहा कि इमरजेंसी के काले दिन हमारे इतिहास को ना भूलने वाला समय है जो हमारे संविधान के मूल्य से उलट है देश में 25 जून 1975 को इमरजेंसी घोषित हुई थी कांग्रेस द्वारा लगाई गई इमरजेंसी पर जयप्रकाश नारायण और इसका विरोध करने वाले साहसी लोगों को श्रद्धांजलि दी गई।

जिला सह प्रभारी नलिन भट्ट ने कहा कि कांग्रेस द्वारा इमरजेंसी के समय पर समाचार पत्रों पर भी रोक लगा दी कांग्रेस द्वारा लगभग 1 लाख लोगों की गिरफ्तारी करके उन्हें यातनाएं दी गई लेकिन वह लोग हिम्मत नहीं हारे, डोईवाला मैं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े दिवंगत मांगेराम अग्रवाल और दौलत राम इमरजेंसी के समय में उनको भूमिगत होना पड़ा था। आज उनके सुपुत्र ईश्वर चंद्र अग्रवाल और सुभाष चंद्र वर्मा को पुष्प माला पहनाकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में महामंत्री राजेंद्र तड़ियाल मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी अरुण शर्मा प्रताप सिंह बस्सी प्रशांत खरोला हिना रानी पुरुषोत्तम डोभाल रविंद्र बेलवाल वर्षा वर्मा अल्पना प्रजापति विक्रम नेगी ईश्वर रौथाण दीवान सिंह रावत आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Exit mobile version