ज्योति यादव,डोईवाला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात के 100वें संस्करण को खास बनाने में जुटी भाजपा ,आज डोईवाला नगर पालिका परिषद में डोईवाला विधायक ब्रज भूषण गैरोला ने प्रेस वार्ता कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 30 अप्रैल रविवार को होने वाले मन की बात के 100वे संस्करण की तैयारियां के बारे में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया।
पत्रकारों से बातचीत के दौरान डोईवाला विधायक ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात के 100 वे संस्करण के लिए देश का नहीं अपितु विश्व का ध्यान भी केंद्रित है।
प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम के लाइव प्रसारण से पार्टी के कार्यकर्ता ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने के लिए जोर-शोर से तैयारियों में जुटे है।
संवाद की यह कड़ी जहां उपलब्धि और योजनाओं को जनता तक पहुंचाने का माध्यम बनी है वहीं भाजपा की सियासी जमीन मजबूत करने में भी इसका फायदा मिला है।
साथ ही कहा कि मन की बात का उद्देश्य समाज में अच्छे कार्य कर रहे जनमानस के कार्य को उजागर करना है। 100वें एपिसोड में बूथ स्तर पर जिन्होंने अच्छे कार्य किया है उनको सम्मानित किया जाएगा।
इस मौके पर विक्रम नेगी ने कहा कि 30 अप्रैल को रेडियो पर प्रसारित होने वाले मन की बात के 100वें एपिसोड को यादगार बनाने की तैयारी चल रही है,इसके लिए सरकार और बीजेपी ने कमर कस ली है और रूपरेखा तैयार कर ली गई है।
मन की बात विधानसभा संयोजक सुषमा चौधरी ने कहा कि मन की बात कार्यक्रम के लिए विधानसभा क्षेत्र हर बूथ स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता और पदाधिकारी भी किसी ना किसी बूथ पर कार्यक्रम मे उपस्थित होंगे।
मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि नगर के सभी 54 बूथो पर मन की बात कार्यक्रम को लेकर बूथ लेवल पर 11 भाजपा कार्यकर्ताओं की टीम बना दी गई है जिससे कार्यक्रम को भव्य रुप दिया जा रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक, इस रेडियो प्रसारण को एक साथ ज्यादा से ज्यादा लोगों की ओर से सुनने का रिकॉर्ड बनाने का लक्ष्य रखा गया है। पार्टी ने अपने सभी सांसदों और विधायकों को ‘मन की बात’ के प्रसारण को सुनने के लिए विशेष इंतजाम करने का निर्देश दिया है।
इसके तहत ज्यादा से ज्यादा लोगों को शामिल करने, उस इलाके के बुद्धिजीवियों और गणमान्य लोगों की उपस्थिति सुनिश्चित करने और पार्टी संगठन के साथ समन्वय के साथ कार्यक्रम आयोजित करने का निर्देश दिया गया है।
वार्ता में मंडलमहामंत्री मनमोहन नौटियाल,मीडिया प्रभारी भारत गुप्ता, विक्रम सिंह नेगी, सुषमा चौधरी,सोशल मीडिया प्रभारी आदेश पवार, अमित कुमार, सुंदर लोधी, हरजिंदर सिंह, बॉबी शर्मा आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।