देहरादून: राज्य के सचिवालय में अब बिना अनुमति के किसी भी तरह के समारोह करने पर रोक लगा दी गई है। इसको लेकर आदेश भी जारी कर दिया गया है। आदेश में कहा गया है किव सचिवालय में लाउडस्पीकर और पोस्टर बैनर पर भी पूरी तरह पाबंदी होगी। सचिवालय प्रशासन विभाग ने आदेश का पालन करने के निर्देश जारी कर दिए हैं।
अपर सचिव सचिवालय प्रशासन झरना कमठान की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि सचिवालय में सक्षम अधिकारी की अनुमति के बिना कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रमों में लाउडस्पीकर का प्रयोग हो रहा है। इससे राजकीय कार्य में व्यवधान पैदा हो रहा है।
इस आदेश में कहा गया है कि भविष्य में परिसर में सचिवालय प्रशासन के सक्षम अधिकारी की अनुमति बगैर अब किसी भी प्रकार का कार्यक्रम या समारोह आयोजित नहीं होगा। न ही लाउडस्पीकर का प्रयोग किया जाएगा। कोई भी संगठन सचिवालय प्रशासन की अनुमति के बगैर सचिवालय परिसर में बैनर चस्पा नहीं करेगा।