Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

राजधानी में उड़ा प्रशासन के आदेश का मखौल

देहरादून। दीपावली पर राजधानी में ग्रीन आतिशबाज़ी का आदेश की पहले ही धज्जियां उड़ती दिखी, रही सही कसर जिला प्रशासन के आदेश को लोगों ने रात 10 बजे के बाद आतिशबाजी कर धुएं में उड़ा दिया। बल्कि यूं कहें कि 10 बजे के बाद ज्यादा आतिशबाज़ी की गई तो गलत नहीं होगा। लोगो ने इसकी फ़ोटो व वीडियों सोशल मीडिया पर जमकर शेयर की।
दावे के मुताबिक अभी तक कही से कोई भी ऐसा करने वालो के विरुद्ध कानूनी कारवाई की जानकारी भी नहीं मिल सकी है। जैसा कि पहले बडे बडे दावे किए गए थे।
वहीं राजधानी देहरादून में करीब आधा दर्जन स्थानों से अधिक जगहों पर फायर ब्रिगेड के वाहन आग पर काबू पाने के लिए दौड़ते रहे। प्रेमनगर स्थित फ्लेट की बालकनी में आग, किशन नगर चौक राधा कृष्ण मंदिर समेत खुदबुड़ा में आग लगने की सूचनाएं मिली।

Exit mobile version