
संवाददाता(देहरादून): एक साल से पुलिस की नजरो से बचता हुआ अपने अपराधों का चिट्ठा लेकर चलने वाला आरोपी आखिरकार पुलिस की चंगुल में फस ही गया है। आरोपी का नाम ललित कुमार है। वह अपने ठिकाने बदल-बदल कर रह रहा था। करीब 9 माह बाद पुलिस टीम द्वारा आरोपी को थाना रायवाला क्षेत्र श्री बालाजी गौशाल के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के पास से 9 एटीएम अलग-अलग बैंक के ,5 आईडी कार्ड, 8 चेक बुक विभिन्न बैंकों की, 2 स्मार्टफोन, 2 नंबर प्लेट अलग-अलग नंबर की, 1 एक्टिवा बिना नंबर की, 1 लैपटाॅप बरामद किया गया है।
आपको बता दे, जनवरी माह में आवेदक योगेंद्र जैन निवासी पार्क रोड द्वारा आरोपी द्वारा योगेंद्र के 3 बैंक खातों में अपना फोन नंबर रजिस्ट्रेशन करा कर करीब 28 लाख रुपये हड़प लेने के संबंध में मुकदमा दर्ज कराया जा चुका था। इसके तहत आरोपी को धारा 420,467,468,471,504,506,406 पर पंजीकृत गिरफ्तार किया गया हैं।