उत्तराखंडगढ़वालदेहरादून

आम आदमी पार्टी ने सालों से बस्तियों में रह रहे ग्रामीणों को जमीनों का मालिकाना हक दिलाने का उठाया भार, एसडीएम द्वारा भेजा मुख्यमंत्री को ज्ञापन।

ज्योति यादव,डोईवाला। आज आम आदमी पार्टी डोईवाला द्वारा कुड़कावाला सुसवा बस्ती,केशवपुरी बस्ती ,राजीव नगर बस्ती में रह रहे ग्रामीणों को उनकी जमीनो के नियमत मालिकाना हक के संबध में डोईवाला एसडीएम को आम आदमी पार्टी द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया।

डोईवाला नगर पालिका के पूर्व सभासद गोपाल शर्मा के नेतृत्व में आज दर्जनों लोगों ने अपनी समस्याओं को लेकर एसडीएम कार्यालय के सामने जोरदार नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया।
डोईवाला विधानसभा के अध्यक्ष सरदार प्यारा सिंह एवं उत्तराखंड आम आदमी पार्टी प्रदेश संगठन समन्वयक डीके पाल ने कहा कि केशवपुरी राजीव नगर और कुड़कावाला सुसवा बस्ती में लोग 30 से 40 सालों से रह रहे हैं।

अतिक्रमण के नाम पर सरकार उन्हें बेघर करना चाहती है जबकि सरकार ने इन जमीनों पर सारी सुविधाएं दे रखी है जैसे बिजली, पानी, सड़क सारी सुविधाएं लोगों को मिली हुई है करोड़ों रुपए सरकार ने इसमें खर्चा किए है और उसके बाद सरकार की क्या नियत है जो लोगों को बेघर करने की तैयारी कर रही हैं।

आम आदमी पार्टी इसका पुरजोर विरोध करती है उन्होंने कहा कि राजनीतिक पार्टियां चुनाव के समय पर इन ग्रामीणों को भरोसा दिलाती हैं जो लोग जिस जमीन पर रह रहे हैं उस जमीन का मालिकाना हक अपनी सरकार आते ही दे देंगे मगर क्या कारण है सरकार आते ही राजनीतिक पार्टियां इन लोगों से मुंह मोड़ लेती हैं मात्र वोट लेने की खातिर इन लोगों का इस्तेमाल किया जा रहा है जो कि गलत है सरकार को चाहिए इन लोगों को जमीनों से हटाने से पहले कहीं ना कहीं इन्हें जमीन आवंटन करें जहां पर रहकर यह अपने बच्चों का पालन पोषण कर सके।

ज्ञापन देने वालो में आप नेता अशोक सेमवाल,आप नेत्री सोनी कुरेशी उपाध्यक्ष यामिनी सिंह आले,सिमा कश्यप, ,अशोक,सेमवाल,इकबाल,तगाला,मो0जुल्फाम ,सुमन गुप्ता,जोगिंद्र सिंह,चौधरी रविन्द्र सिंग,सुभाष तिवारी,भरत लोधी,जाहिद,संजीव पाठक,सपना देवी,गोपाल शर्मा,अतहर अली,पुरुषोत्तम, कश्मीरी लाल,रीता देवी,सोनिया देवी,अफजल अली,मुसतिकीम,शाहिदा,रुखसाना,सुरेंद्र सिंह आदि दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
google.com, pub-3499213414506936, DIRECT, f08c47fec0942fa0