Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

नगर पालिका परिसर में आज आठवीं बोर्ड बैठक संपन्न हुई…!

ज्योति यादव,डोईवाला।–आज डोईवाला के नगर पालिका परिसर में अध्यक्ष सुमित्रा मनवाल की अध्यक्षता में वर्तमान बोर्ड की आठवीं बोर्ड बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का संचालन नगर पालिका अधिशासी अधिकारी उत्तम सिंह नेगी द्वारा किया गया। बैठक में लगभग 20 पार्षदों ने हिस्सा लिया।साथ ही बैठक में लगभग 33 प्रस्तावों को पारित किया गया। बोर्ड बैठक में निर्माण कार्यो का बजट, उनके क्षेत्रफल, एवं कार्यों की अति आवश्यकता के अनुसार आवंटित किए जाने के संबंध में प्रस्ताव पारित किया गया।

बोर्ड द्वारा पालिका सभागार में रिनोवेशन कार्य कराने जीएसटी वृद्धि का भुगतान करने श्मशान घाट की बाउंड्री की चारदीवारी भुगतान, वर्ष 2022–23 का पुनरीक्षित बजट पालिका क्षेत्र अंतर्गत मकान दुकान होटल इत्यादि जीआईएस सर्वे कराने साथ ही अवस्थापना विकास के अंतर्गत योजना के अंतर्गत श्मशान घाट निर्माण हेतु 295. 60 लाख की डीपीआर तथा हिमालयन चौक से एयरपोर्ट तिराहे डबल आर्म लाइट के पोल लगाने हेतु 228.5 लाख की डीपीआर तैयार कर शासन को प्रेषित किए जाने संबंधी प्रस्ताव पारित किए गए। इसके अतिरिक्त सभासदों द्वारा किए गए विकास कार्य के संबंध में संबंधी प्रस्ताव पर विचार विमर्श किया गया तथा प्रस्ताव पारित किए गए।

वार्ड नंबर 12 राजीव नगर की सभासद रेनू द्वारा 150 मीटर सीसी रोड, पुलिया निर्माण, मिलन केंद्र की चार दिवारी व दुकानें बनाए जाने को लेकर ऐसे ही कई प्रस्ताव सभासदों द्वारा दिए गए।
वार्ड नंबर 15 के सभासद ने कहा की महबूब हसन, जोकि व्यापारी शीशपाल अग्रवाल के घर चोरी में मुख्य आरोपी रहा है  उसका घर सरकारी जमीन पर अवैध रूप से बनाया गया है उस मकान को सर्व सहमति से दुस्त करने के प्रस्ताव को रखा गया।
इस बैठक में वार्ड सदस्य मनीष दीवान,बलविंदर सिंह, हिमांशु राणा, संगीता डोभाल ,प्रियंका मनवाल ,राजेश भट्ट, संदीप सिंह नेगी, प्रदीप सिंह , लक्ष्मी, रेनू देवी, गौरव मल्होत्रा, अब्दुल कादिर, सुनीता सैनी, सुषमा कोठारी आदि कई सभासद मौजूद रहे।

Exit mobile version