Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

देहरादून के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में जल्द संचालित होगा 250 बेड का अस्पताल

The 250-bed hospital will soon be operational at the Kovid Health Center at the Rajiv Gandhi Cricket Stadium in Dehradun Dehradun - The number of corona infections in the state is continuously increasing. In view of this increasing data, the state government has approved a 250-seat dedicated Kovid Health Center at Raipur Rajiv Gandhi Cricket Stadium in Dehradun. Let us tell you that this Kovid Health Center will be operated through Doon Medical College. At the same time, funds will be provided from the Chief Minister's Relief Fund and the National Health Mission for the operation of Kovid-19 Hospital. According to the information, the Principal of Doon Medical College has been informed for the appointment of doctors and other paramedical staff to be posted in this Kovid-19 hospital. At the same time, Health Secretary Amit Singh Negi has issued its orders.

देहरादून – प्रदेश में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है । इस बढ़ते आंकड़े को देखते हुए प्रदेश सरकार ने देहरादून के रायपुर राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम मैं 250 बैठ के डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर को मंजूरी दे दी है । आपको बता दें कि इस कोविड हेल्थ सेंटर का संचालन दून मेडिकल कॉलेज के माध्यम से किया जाएगा । वहीं कोविड-19 अस्पताल के संचालन के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन से धनराशि दी जाएगी । जानकारी के अनुसार इस कोविड-19 अस्पताल में तैनात होने वाले डॉक्टर व अन्य पैरामेडिकल स्टाफ की तैनाती के लिए दून मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य को सूचित किया गया है । वहीं सचिव स्वास्थ्य अमित सिंह नेगी ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं ।

Exit mobile version