Terrestrial Inspection Of Cremation Ground : डोईवाला। नगर के वरिष्ठ नागरिकों एवं व्यापार मंडल के पदाधिकारियों द्वारा संयुक्त रुप से प्रस्तावित डोईवाला के श्मशान घाट का स्थलीय निरीक्षण करने पहुंचे विधायक बृजभूषण गैरोला और नगर पालिका अध्यक्षा सुमित्रा मनवाल।
नगर पालिका परिषद डोईवाला के अधिशासी अधिकारी बद्री प्रसाद भट्ट ने शुक्रवार को अवगत कराया कि पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत की घोषणा के अंतर्गत प्रस्तावित स्थल की चार दिवारी का कार्य नगर पालिका द्वारा प्रारंभ कर दिया गया है।
Terrestrial Inspection Of Cremation Ground : इस भूमि को श्मशान घाट के लिए स्वीकृत कराया
जिसके बाद श्मशान घाट निर्माण की डीपीआर तैयार शमशान के संचालन की कार्यवाही की जाएगी। बता दे श्मशान घाट के निर्माण के लिए नगर पालिका को वन विभाग की ओर से करीबन 5 बीघा जमीन आवंटित की गई है। विधायक बृजभूषण गैरोला ने कहा कि क्षेत्र ने बहुत लंबे समय से श्मशान घाट की मांग थी और पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने कार्यकाल में इस भूमि को श्मशान घाट के लिए स्वीकृत कराया था।
Terrestrial Inspection Of Cremation Ground : इस दौरान निरीक्षण में अवर अभियंता आदि उपस्थित थे
इस दौरान निरीक्षण में अवर अभियंता आशीष ममगाई, नगर पालिका प्रतिनिधि सागर मनवाल, व्यापार मंडल अध्यक्ष रमेश वासन, ईश्वर चंद्र अग्रवाल, सभासद बलवीर सिंह, रामनिवास, संपूर्णानंद थपलियाल, विक्रम सिंह नेगी, पूर्व सभासद गोवर्धन ममगाई, पंकज शर्मा, हरीश कोठारी, सोनू गोयल, मनमोहन नौटियाल आदि उपस्थित थे।