Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

डोईवाला–माजरी ग्रांड में तहसील टीम द्वारा अवैध अतिक्रमण हटाया, साथ ही कुड़कावाला मारखमग्रान्ट  मे किया एक स्क्रीनिंग प्लांट सीज

ज्योति यादव,डोईवाला। डोईवाला तहसील अंतर्गत लालतप्पड इंडस्ट्रियल एरिया के पीछे ग्राम माजरी ग्रांट में तहसील टीम द्वारा नदी श्रेणी की भूमि पर किए अवैध अतिक्रमण को हटाया गया। जिसमें 13 सैड तथा बाउंड्री वॉल बनाकर अवैध रूप से कब्जा किया गया था उसे मुक्त करवाया।

बृहस्पतिवार को तहसील टीम ने जेसीबी की सहायता से पूर्णता ध्वस्त कर कब्जा लिया गया और उसकी सुपुर्दगी ग्राम प्रधान माजरी ग्रांट को सौंपी गई। एसडीएम शैलेंद्र नेगी ने ग्राम प्रधान को निर्देशित किया कि तत्काल मौके पर तारबाड लगाकर नदी श्रेणी की भूमि होने का बोर्ड भी लगाए ताकि भविष्य में अतिक्रमण ना होने पाए।

अतिक्रमण हटाने वाली टीम में तहसीलदार मोहम्मद शादाब, राजस्व निरीक्षक, सरदार सिंह चौहान, प्रदीप चौहान, सूर्यप्रकाश, सुरेश कुमार प्रतिनिधि क्षेत्र पंचायत आदि उपस्थित हुए।

वहीं दूसरी ओर तहसील टीम ने एक स्क्रीनिंग प्लांट किया सीज। तहसील टीम के समक्ष वांछित अभिलेख प्रस्तुत न किये जाने की स्तिथि में कुड़कावाला मारखमग्रान्ट क्षेत्र में संचालित किए जा रहे अब्दुल हमीद के स्क्रीनिंग प्लांट को सील कर दिया।

Exit mobile version