Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

तीरथ सरकार का बड़ा फैसला, ब्लैक फंगस को महामारी घोषित किया

Dehradun: A big news is coming out from Uttarakhand, where the Tirath government has taken a big decision regarding the black fungus. Let us tell you that the Black Fungus has been declared an epidemic by the Uttarakhand government. Yes, its orders have been issued by the state government. Cases of black fungus are increasing continuously in the state. According to the information given by the health department, 61 cases of black fungus have been reported so far in the state, which are being treated at AIIMS Hospital in Rishikesh. At the same time, 6 patients infected with black fungus have died in the state so far. In view of these conditions, the Uttarakhand government has decided to declare black fungus as an epidemic. Let me tell you that today, for the use of black fungus medicine 'Amphotericin b' by the government of Rajs, s.o.p. Has also been released. According to the issued SOP, now this drug will be available only in the Dedicated Kovid-19 Centers Health Care Center Medical College and only in state government institutions. .

देहरादून: उत्तराखंड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है , जहां तीरथ सरकार ने ब्लैक फंगस को लेकर बड़ा फैसला लिया है । आपको बता दें, कि उत्तराखंड सरकार ने ब्लैक फंगस को महामारी घोषित कर दिया है । जी हा राज्य सरकार की ओर से इसके आदेश जारी कर दिए गए है । प्रदेश में ब्लैक फंगस के मामले लगातार बढ़ रहे है । स्वासथ्य विभाग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार प्रदेश में ब्लैक फंगस के अब तक 61 मामले सामने आ चुके है , जिनका इलाज ऋषिकेश स्थित एम्स अस्पताल में चल रहा है । वहीं प्रदेश में अबतक ब्लैक फंगस से संक्रमित 6 मरीजों की मौत हो चुकी है । इन्ही हालातो को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने ब्लैक फंगस को महामारी घोषित करने का फैसला लिया है ।आपको बता दें, कि आज राज्स सरकार की ओर से ब्लैक फंगस की दवाई ‘Amphotericin b’ के उपयोग के लिए s.o.p. भी जारी कर दी है।  जारी की गई एसओपी के मुताबिक अब यह दवाई केवल डेडीकेट कोविड -19 सेंटर्स हेल्थ केयर सेंटर मेडिकल कॉलेज और केवल राज्य सरकार के संस्थानों में ही मिलेगी ।

Exit mobile version