देहरादून: उत्तराखंड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है , जहां तीरथ सरकार ने ब्लैक फंगस को लेकर बड़ा फैसला लिया है । आपको बता दें, कि उत्तराखंड सरकार ने ब्लैक फंगस को महामारी घोषित कर दिया है । जी हा राज्य सरकार की ओर से इसके आदेश जारी कर दिए गए है । प्रदेश में ब्लैक फंगस के मामले लगातार बढ़ रहे है । स्वासथ्य विभाग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार प्रदेश में ब्लैक फंगस के अब तक 61 मामले सामने आ चुके है , जिनका इलाज ऋषिकेश स्थित एम्स अस्पताल में चल रहा है । वहीं प्रदेश में अबतक ब्लैक फंगस से संक्रमित 6 मरीजों की मौत हो चुकी है । इन्ही हालातो को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने ब्लैक फंगस को महामारी घोषित करने का फैसला लिया है ।आपको बता दें, कि आज राज्स सरकार की ओर से ब्लैक फंगस की दवाई ‘Amphotericin b’ के उपयोग के लिए s.o.p. भी जारी कर दी है। जारी की गई एसओपी के मुताबिक अब यह दवाई केवल डेडीकेट कोविड -19 सेंटर्स हेल्थ केयर सेंटर मेडिकल कॉलेज और केवल राज्य सरकार के संस्थानों में ही मिलेगी ।