नानकमत्ता। पिछले 23 वर्षों से शिक्षा विभाग में फर्जी कागजातों के आधार पर सहायक अध्यापक के पद पर समर पाल सिंह तैनात था। आखिरकार 2500 सौ रुपए के इनामी आरोपी को पुलिस ने अफजलगढ़ बस अड्डे के पास से गिरफ्तार कर लिया है। थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट ने बताया कि इनामी आरोपी निवासी मकदुमपुर पीला कुंड की मड़ैया, थाना नोगवा जिला अमरोहा जेपीनगर को कड़ी मशक्कत व मुखबिर की सूचना के आधार पर एसओजी सर्विसलांस प्रभारी भूपेंद्र आर्य की मदद से रात के समय जसपुर क्षेत्र के अफजलगढ़ बस अड्डे के पास से गिरफ्तार किया गया।
बता दें कि आरोपी समर पाल सिंह के विरुद्ध थाना नानकमत्ता में 24 मई 2020 को उप शिक्षा अधिकारी सितारगंज, सुषमा गौरव ने तहरीर दी थी। जिसमें उन्होंने आरोप लगाया की फर्जी प्रमाणपत्रों के आधार पर लगभग 23 वर्षों तक शिक्षा विभाग में सहायक अध्यापक की नौकरी करने तथा उसके द्वारा कागजातों में फर्जी पता दिया गया था। जिस पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आईपीसी की धारा 420, 467,468, 471 के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया था। अपने कागजातों में फर्जी पता देने की वजह से आरोपी समर पाल सिंह लगातार लंबे समय तक फरार होने में कामयाब हो रहा था। जिसको देखते हुए पुलिस ने 2500 रुपए का इनाम की घोषणा कर दी थी।