उत्तराखंडगढ़वालदेहरादून

हिमालयीय विश्वविद्यालय डोईवाला में शिक्षक सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

ज्योती यादव,डोईवाला। हिमालयीय विश्वविद्यालय डोईवाला की ओर से प्रधानाचार्य एवं शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसमें देहरादून जनपत के विभिन्न माध्यमिक विद्यालयों के करीब 200 शिक्षको को सम्मानित किया।

शुक्रवार को विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक बतौर मुख्य अथिति कार्यक्रम में उपस्थित रहे। जिन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में प्रगतिशील कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन तथा सरस्वती वंदना के साथ किया गया। इसमें विभिन्न विभागों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों तथा लघु नाटक की प्रस्तुतियां दी गई। कार्यक्रम में डोईवाला, ऋषिकेश, देहरादून के विभिन्न शिक्षको ने अपने वक्तव्यों से कार्यक्रम को रोचक बनाया।

हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ मनीषा अग्रवाल न कार्यक्रम की समन्वयक होने के साथ मंच का संचालन करने के साथ कार्यक्रम की रूप रेखा प्रस्तुत की। डॉ शिवचरण नौडियाल, डॉ इन्दु भारती घिल्डियाल व डॉ शिवानी रावत ने मंच संचालन किया गया।

मुख्य अतिथि डॉ निशंक ने शिक्षको को प्रशस्ति प्रमाण पत्र, स्मृति चिन्ह तथा शॉल भेट कर सम्मानित किया। उन्होंने विश्वविद्यालय में संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों की जानकारी भी दी गई। डॉ निशंक ने देश के शिक्षा मंत्री रहते हुए तैयार की नई शिक्षा नीति 2020 को उत्तराखण्ड राज्य में सर्वप्रथम लागू किए जाने सम्बंधी विषय पर कार्यक्रम में विस्तार से चर्चा की गई।

समारोह में संस्था उपाध्यक्षा विदुषी निशंक, विश्वविद्यालय कुलपति प्रोफेसर काशी नाथ जैन ने अपने विचार प्रस्तुत किए। इस अवसर पर विश्वविद्यालय कुलाधिपति प्रोफ़ेसर प्रदीप भारद्वाज, कुलसचिव अरविंद अरोड़ा, सचिव बालकृष्ण चमोली, प्राचार्य डॉ अनिल कुमार झा, डॉ निशांत राय जैन, रविन्द्र बेलवाल, नरेंद्र नेगी, प्रेम सिंह, प्रकाश कोठारी, आदर्श आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
google.com, pub-3499213414506936, DIRECT, f08c47fec0942fa0