नैनबाग। धनोल्टी विधानसभा के तहत भारतीय जनता पार्टी का दो दिवसीय मंडल प्रशिक्षण शिविर थत्यूड व नैनबाग में समापन हो गया। जिसमें मुख्य वक्ताओं द्वारा कार्यकर्ताओं को सरकार द्वारा एतिहासिक विकास कार्यो रीति नीति व 2022 की फतह करने के गुर सिखाए।
धनोल्टी विधानसभा के तहत थत्यूड व नैनबाग के देव भूमि सुमनक्यारी में मंडल प्रशिक्षण शिविर संपन किया गया। शिविर में प्रथम सत्र में मुख्य वक्ता ज्योति प्रसाद गैरोला, काबीना दर्जा मंत्री उत्तराखंड, द्वितीय-सत्र में आदित्य चौहान प्रदेश मंत्री, तृतीय व चतृर्थ सत्र में चतुर्थ सत्र में गणेश जोशी विधायक मसूरी व नवीन भट्ट महामंत्री जिला टिहरी गढ़वाल ने कार्यकर्ता को केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न प्रकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक बताया और संगठन को एकजुट होकर मिशन 2022 के लिए अभी से तैयारी में जुट जाएं। भट्ट ने कहा कि गॉव-गॉव व आम जनता के बीच सरकार की रीति नीति सहित विभिन्न प्रकार की ऐतिहासिक विकास कार्यों की जानकारी। अंतिम दिन शिविर का समापन पूर्व विधान सभा के अध्यक्ष हरवंश कपूर ने कहा कि कार्यकर्ता संगठन की रीढ़ है। जिस पर तर्क संगत के साथ सरकार व भाजपा की रिति व निति से अवगत कराए। इस मौके पर हुकम सिंह रमोला, हीरामणी गौड, सुभाष रमोला, प्रताप सिंह पवार, राजेश नौटियाल, मीरा सकलानी, कमल सिंह रावत व करण सिंह कंडारी, बिरेन्द्र रावत, राजेश सुयाल बिरेन्द्र राणा, नर्मदा नेगी, विनीता चौहान, श्वेता राणा, बचन सिंह पुण्डीर, अनिल पंवार, विक्रम सिंह चौहान, राजेश कैन्तुरा, दयाल शाह, गोपाल सिंह नवीन रावत आदि उपस्थित थे।