Targeting The State Government : आज आप प्रवक्ता नवीन पिरशाली ने प्रदेश कार्यालय में प्रेसवार्ता करते हुए राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि सरकार की देखरेख में प्रदेश में अवैध खनन बडी तेजी से किया जा रहा है। सरकार का अब कम कार्यकाल बचा हुआ है, इसलिए अब सरकार पूरी लूट खसूट पर उतर आई है। उन्होंने कहा कि चुनाव नजदीक आते ही वन मंत्री को अब अपनी छवि की याद आते हुए अवैध खनन नजर आने लगा है। आखिर साढे चार सालों तक उनको ये क्यों नजर नहीं आया।
Targeting The State Government : 5 सालों तक उत्तराखंड को लूटा
कांग्रेस हो या बीजेपी दोनों की राजनीति हमेशा खनन के इर्द गिर्द ही घूमती रही है। जिस खनन को यहां का और बाहर का माफिया मिल कर चलाते हैं ,उसकी चर्चा अब वन मंत्री कर रहे हैं ,जब चुनाव का समय नजदीक आ गया है। अब जनता की अदालत में जाने का समय आ गया है। वन मंत्री जी को अब डर लग रहा है कि ,उनकी छवि खराब होने का ,लेकिन 5 सालों तक आपने उत्तराखंड को लूटने के सिवा कुछ नही किया है।
Targeting The State Government : सरकार ने अवैध खनन पर अपनी आंखें बदं की हुई हैं
उन्होंने कहा कि देश के प्रतिष्ठित अखबारों ने भी इस अवैध खनन की खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया है। जिससे प्रदेश का साख खराब हुई है। उन्होंने कहा कि पीटीआई ने भी इस खबर को प्रकाशित किया है ,जिस पर कोई संशय हो ही नहीं सकता है। उन्होंने आगे कहा कि सरकार अब अपने कार्यकाल के खत्म होने पर जांच के आदेश दे रही है,लेकिन आखिर क्यों आज तक सरकार ने इस पर कोई जांच नहीं बिठाई, क्या सरकार ने अवैध खनन पर अपनी आंखें बदं की हुई थी। अवैध खनन से कई पुल क्षति ग्रस्त हो गए, प्रदेश को राजस्व का जबरदस्त नुकसान हुआ। लेकिन अब वन मंत्री को छवि सुधारने की याद आ रही है। उन्होंने आगे कहा कि 5 साल तक ये लोग माफियाओं की चौखट पर सलाम ठोकते हैं क्योंकि माफिया ही सरकार को चला रहे हैं।