Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

31 दिसम्बर तक  प्रदेश में शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन कराने का लक्ष्य – मंत्री धन सिंह रावत

Haridwar – Under the chairmanship of Dr. Minister Dhan Singh Rawat, a review meeting of the health department of district Haridwar was held in the auditorium of the Mela Control Building (CCR). In the meeting, District Magistrate C. Ravi Shankar and Chief Medical Officer Dr. SK Jha gave detailed information to the Minister Dhan Singh Rawat about the facilities available in the hospitals of Haridwar district- ambulance, human resource status, equipment status etc. Regarding vaccination, the District Magistrate told the Minister Dhan Singh Rawat that we have set priorities for vaccination and we are motivating more and more people to get the vaccine and we have also planned to reward for 100% vaccination. has started. A detailed discussion was also held in the meeting regarding the current status of Kovid-19, contract tracing, sampling, testing etc. In the meeting, the minister directed the officers to pay special attention to all the arrangements including cleanliness in the hospitals. He said that the public should not face any kind of inconvenience anywhere. Responding to the question asked by the journalists, the Hon'ble Minister said that we have set a target of getting 100% vaccination by December 31. Apart from this, Bhoomi Pujan of Medical College to be established in Haridwar will be done at the earliest.

हरिद्वार –  मंत्री धन सिंह रावत की अध्यक्षता में मेला नियंत्रण भवन(सीसीआर) के सभागार में जनपद हरिद्वार की स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित हुई।बैठक में जिलाधिकारी सी0 रविशंकर एवं मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 एस0के0 झा ने मंत्री धन सिंह रावत को हरिद्वार जनपद के चिकित्सालयों में उपलब्ध सुविधाओं-एम्बुलेंस, मानव संसाधनों की स्थिति, उपकरणों की स्थिति आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

जिलाधिकारी ने वैक्सीनेशन के सम्बन्ध में मंत्री धन सिंह रावत को बताया कि वैक्सीनेशन के लिये हमने प्राथमिकतायें निर्धारित की हैं तथा अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाने के लिये हम प्रेरित कर रहे हैं तथा शत-प्रतिशत वैक्सीन लगाने के लिये हमने ईनाम देने की योजना भी प्रारम्भ की है।

बैठक में कोविड-19 की वर्तमान की स्थिति, काण्ट्रेक्ट ट्रेसिंग, सैम्पिलिंग, टेस्टिंग आदि के सम्बन्ध में भी विस्तृत चर्चा हुई।बैठक में मंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अस्पतालों में साफ-सफाई समेत सभी व्यवस्थाओं पर विशेष ध्यान दें। उन्होंने कहा कि जनता को कहीं पर भी किसी प्रकार की कोई असुविधा नहीं होनी चाहिये।

पत्रकारों द्वारा पूछे गये सवाल के जवाब में मा0 मंत्री ने कहा कि हमने 31 दिसम्बर तक शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन कराने का लक्ष्य रखा है। इसके अतिरिक्त हरिद्वार में स्थापित होने वाले मेडिकल काॅलेज का भूमि पूजन जल्द से जल्द कराया जायेगा।

Exit mobile version