Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

“दिसम्बर 2021” तक शत प्रतिशत वैक्सीनेशन का लक्ष्य : डा. धन सिंह रावत

Dehradun - State Health Minister Dr. Dhan Singh Rawat today took a review meeting of the Medical Health and Family Welfare Department at Veer Chandra Singh Garhwali Auditorium located in the Secretariat. In this meeting, he said that the government has set a target of getting all people above 18 years of age vaccinated by December 2021 so that 100 percent protection can be done from the corona epidemic in the state. To implement this work, a 5-member high-level committee will be formed at the government level. The committee will submit its report every 15 days in a meeting held under the chairmanship of the Chief Minister. During the meeting, the Departmental Minister reviewed the current status of vaccination in the state, doctors, technicians and para medical staff posted in the hospitals as well as the beneficiaries of Ayushman Yojana and Golden Card operated under the State Health Authority. Apart from this, he also got detailed information about the works of the National Health Mission operating in the state. In the meeting, while reviewing the 108 emergency services and departmental ambulance services operating in the state, Dr. Rawat directed the officers to make these facilities better and more accountable. Health Secretary Amit Negi, Dr. Pankaj Pandey, Managing Director NHM Sonika, Director General Health Tripti Bahuguna, ACEO State Health Authority Arunendra Chauhan and other departmental officers were present during the meeting. More about this source textSource text required for additional translation information Send feedback Side panels

देहरादून – प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत ने आज सचिवालय स्थित वीर चंद्र सिंह गढ़वाली सभागार में चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक ली । इस बैठक में उन्होंने कहा कि सरकार ने दिसम्बर 2021 तक 18 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों का वैक्सीनेशन कराने का लक्ष्य रखा है ताकि सूबे में कोरोना महामारी से शत प्रतिशत बचाव किया जा सकेगा। इस कार्य को अमलीजामा पहनाने के लिए शासन स्तर पर 5 सदस्यी उच्च स्तरीय समिति का गठन किया जायेगा। समिति प्रत्येक 15 दिन में मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।

बैठक के दौरान विभागीय मंत्री ने राज्य में वैक्सीनेशन की वर्तमान स्थिति, चिकित्सालयों में तैनात चिकित्सकों, टेक्नीशियनों एवं पैरा मेडिकल स्टाफ के साथ ही राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण के तहत संचालित आयुष्मान योजना एवं गोल्डन कार्ड के लाभार्थियों की समीक्षा की। इसके अलावा राज्य में संचालित नेशनल हेल्थ मिशन के कार्यों की भी विस्तारपूर्वक जानकारी ली। बैठक में सूबे में संचालित 108 आपातकालीन सेवा एवं विभागीय एम्बुलेंस सेवाओं की समीक्षा करते हुए डा. रावत ने इन सुविधाओं को और बेहत्तर एवं जबावदेह बनाने के निर्देश अधिकारियों को दिये।

बैठक के दौरान स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी, डा. पंकज पाण्डे, प्रबंध निदेशक एनएचएम सोनिका, महानिदेशक स्वास्थ्य तृप्ति बहुगुणा, एसीईओ राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण अरूणेंद्र चौहान, सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Exit mobile version