तालिबान ने अफगानिस्तान के पड़ोसी देशों को सीधे तौर पर कहा है कि यदि उन्होंने अमेरिकी फौज को अपनी जमीन से संचालित होने दिया तो यह उनकी बड़ी गलती होगी। तालिबान ने एक बयान जारी कर अफगानिस्तान के सभी पड़ोसी देशों को ऐसा कोई भी फैसला न करने के लिए चेताया भी है।
उसने कहा कि ऐसा कोई भी कदम खतरनाक हो सकता है क्योंकि ऐसा होने पर तालिबान चुप नहीं बैठने वाला है। तालिबान की तरफ से यह बयान ऐसे समय में आया है, जब अमेरिका अफगानिस्तान से अपनी फौज को पूरी तरह से वापस ले जाने की तैयारी कर रहा है। इसे लेकर अमेरिका लगातार अफगानिस्तान के करीबी देशों के संपर्क में है ताकि अफगानिस्तान में तालिबान की मौजूदगी के बावजूद कोई ऐसा समाधान निकाला जाए जो सभी के लिए सही हो।