Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

तालिबान का अफगानिस्तान के पड़ोसी देशों को संदेश, अमेरिकी सेना को जगह नहीं दें पड़ोसी

The Taliban have directly told the neighboring countries of Afghanistan that it would be their biggest mistake if they allowed the American army to operate from their land. The Taliban issued a statement warning all neighboring countries of Afghanistan not to take any such decision. He said that any such step can be dangerous because the Taliban is not going to sit silent when this happens. The statement from the Taliban comes at a time when the US is preparing to completely withdraw its army from Afghanistan. The United States is constantly in contact with countries close to Afghanistan to find a solution that is right for everyone, despite the Taliban's presence in Afghanistan.

तालिबान ने अफगानिस्तान के पड़ोसी देशों को सीधे तौर पर कहा है कि यदि उन्होंने अमेरिकी फौज को अपनी जमीन से संचालित होने दिया तो यह उनकी बड़ी गलती होगी। तालिबान ने एक बयान जारी कर अफगानिस्तान के सभी पड़ोसी देशों को ऐसा कोई भी फैसला न करने के लिए चेताया भी है।

उसने कहा कि ऐसा कोई भी कदम खतरनाक हो सकता है क्योंकि ऐसा होने पर तालिबान चुप नहीं बैठने वाला है। तालिबान की तरफ से यह बयान ऐसे समय में आया है, जब अमेरिका अफगानिस्तान से अपनी फौज को पूरी तरह से वापस ले जाने की तैयारी कर रहा है। इसे लेकर अमेरिका लगातार अफगानिस्तान के करीबी देशों के संपर्क में है ताकि अफगानिस्तान में तालिबान की मौजूदगी के बावजूद कोई ऐसा समाधान निकाला जाए जो सभी के लिए सही हो।

Exit mobile version