Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

विधायक स्कूल प्रशासन के खिलाफ रायवाला के कोतवाली में दी गई तहरीर

Doawala - Today, where the entire country is battling with an epidemic like Karona, every house, family is struggling to escape from this epidemic, on the other hand some political leaders apart from these, even children to gather crowd in their program. Not worrying, one such case came to light from Chhidarwala, MLA Premchandra Agrawal has violated Kovid-19 rules by playing with the lives of children in the program of Chhidar Wala school, Shoorveer Singh Rajwan said that the school building At the inauguration ceremony of the naming ceremony, the school children were called to the school by the MLA Premchandra Agrawal ji, which is a violation of the Kovid-19 guidelines. Another Rishikesh area is witnessing an outbreak of the Karona epidemic, and the government claims to be prepared to avoid the third wave. and on the other hand, other responsible persons are taking such steps, so that this should not happen further, today Congress workers have filed a complaint against the manager of the school in police station Raiwala, that MLA Premchandra Agrawal ji, Bhagwati Prasad Semwal as well as Jayendra Ramola, RA Congress workers like Kesh Kandiyal, Gokul Ramola, Vijaypal Rawat, Kunwar Singh Gosai etc. were present.

डोईवाला –ज्योति यादव

डोईवाला – आज जहां करोना जैसी महामारी से संपूर्ण देश जूझ रहा है वह हर घर, परिवार संघर्ष कर रहा है ,इस महामारी से  बचने के लिए ,वहीं दूसरी ओर इन सबसे अलग कुछ राजनीतिक नेता अपने कार्यक्रम मैं भीड़ इकट्ठी करने के लिए बच्चों तक की चिंता नहीं कर रहे हैं ऐसा ही एक मामला छिदर वाला से सामने आया वहां के विधायक प्रेमचंद्र अग्रवाल ने  छिदर वाला स्कूल के कार्यक्रम में  बच्चों के जीवन के साथ खिलवाड़ करते हुए कोविड-19 नियमों का उल्लंघन किया है शूरवीर सिंह राजवान ने कहा कि विद्यालय भवन के नामकरण उद्घाटन समारोह पर प्रबंधक वह विधायक प्रेमचंद्र अग्रवाल जी द्वारा स्कूल के बच्चों को स्कूल बुलवाया गया जोकि कोविड-19 गाइडलाइंस का उल्लंघन है एक और ऋषिकेश क्षेत्र में करोना महामारी का प्रकोप बढ़ रहा है , और सरकार तीसरी लहर से बचने की तैयारी के दावे कर रही है, और वहीं दूसरी और जिम्मेदार व्यक्ति इस तरह के कदम उठा रहे हैं आगे ऐसा ना हो, इसी को लेकर आज कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने थाना रायवाला मैं विद्यालय के प्रबंधक वह विधायक प्रेमचंद्र अग्रवाल जी के खिलाफ तहरीर दी है, भगवती प्रसाद सेमवाल के साथ साथ जयेंद्र रमोला, राकेश कंडियाल, गोकुल रमोला, विजयपाल रावत, कुंवर सिंह गोसाई आदि कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

Exit mobile version