Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

धर्म परिवर्तन को लेकर बजरंग दल व विश्व हिंदू परिषद द्वारा डोईवाला कोतवाली में दी गई तहरीर….!

ज्योति यादव, डोईवाला। आज डोईवाला कोतवाली में बजरंग दल व विश्व हिंदू परिषद द्वारा क्रिश्चियन धर्म से जुड़े पादरी व उनके सहयोगियों के खिलाफ बजरंग दल व विश्व हिंदू परिषद के सदस्यों ने गरीब असहाय लोगों को लालच देकर धर्म परिवर्तन का आरोप लगाया।


बजरंग दल व विश्व हिंदू परिषद के सदस्यों के अनुसार लाल थप्पड़ में बना चर्च सरकारी भूमि पर अवैध रूप से बनाया गया है। साथ ही उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म की भावनाओं को ठेस पहुंचाते हुए क्रिश्चियन धर्म के लोगों ने कैंडल मार्च निकाला। साथ ही उन्होंने सरकारी भूमि पर अवैध रूप से बने चर्च को लेकर उचित कार्यवाही की मांग की।
इस मौके पर विभाग संयोजक नवीन तेजेश्वर,बजरंग दल
जिला मंत्री अजय सिंह,विश्व हिंदू परिषद जिला सह मंत्री सतवीर सिंह मखलोगा,जिला धर्माचार्य प्रमुख संतोष राजपूत,प्रखंड सह संयोजक यश राज सोनकर,बजरंग दल डोईवाला,सभासद ईश्वर रौथान,प्रखंड मंत्री श्यामपुर संतोष कुमार,चंदन जयसवाल , राजकुमार प्रवीण सुमित एवं आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Exit mobile version