Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

एसडीएम कॉलेज में स्वीप जागरूकता अभियान, छात्र-छात्राओं ने लिया बढ़-चढ़कर हिस्सा….!

ज्योति यादव,डोईवाला। शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोईवाला में मंगलवार को स्वीप जागरूकता अभियान में छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर की सहभागिता।

निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार वोटर
आईडी बनवाने के लिए महाविद्यालय के बीए, बीएससी व बीकॉम प्रथम वर्ष के छात्र छात्राओं ने उत्साह पूर्वक प्रतिभाग किया।

कार्यक्रम में डोईवाला उपजिलाधिकारी युक्ता मिश्र ने वोटर आईडी बनवाने के लिए विस्तार पूर्वक ऑनलाइन एवं ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया बताई। एसडीएम युक्ता ने इस कार्य के लिए दस कॉलेज एंबेसडर नियुक्त करने के लिए भी कहा। जो वोटर्स आईडी बनवाने एवं जागरूकता फैलाने का कार्य करेंगे।

प्रभारी प्राचार्य डॉ डीएन तिवारी ने वोटर आईडी की उपयोगिता पर अपने विचार प्रकट किए। उपस्थित छात्र छात्राओं में से 55 प्रतिशत ने रजिस्ट्रेशन किया। वोटर्स अवेयर नेस फोरम की संयोजक डॉ अंजली वर्मा ने बताया की यूजी प्रथम वर्ष के छात्र छात्राओं की वोटर आईडी अभी 7 एवं 8 दिसंबर को भी रजिस्टर्ड की जाएंगी, जिसमें बीएलओ एवं तहसील से ऑपरेटर्स भी उपस्थित रहेंगे।

कार्यक्रम में डॉ वल्लारी कुकरेती, डॉ एस एस बलूरी, डॉ नूर हसन, प्रो एन डी शुक्ला, डॉ आर एस रावत, डॉ संगीता रावत, डॉ किरण जोशी, डॉ रेखा नौटियाल, डॉ पूनम रावत, डॉ कुंवर, डॉ पूरण सिंह, साधना शर्मा, रेखा, अनिल भंडारी उपस्थित रहे।

Exit mobile version