Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

साइबेरियन पक्षियों से गुलजार हुई सुसवा नदी, पक्षियों के संरक्षण के लिए बनाई जाए झील–उमेद बोरा…..!

ज्योति यादव, डोईवाला। सुसवा हुई साइबेरियन पक्षियों से गुलजार सुसवा नदी में नवम्बर माह से मार्च महीने तक विदेशी पक्षियों का आगमन होता है एक ओर जहां विदेशी पक्षियों का संरक्षण करती सुसवा नदी अपने अस्तित्व को खोती जा रही है। वहीं दूसरी ओर विदेशी पक्षियों के आगमन से गुलजार हुई सुसवा नदी में आई विकास नगर आसन वेराज के साथ हरिद्वार के गंगा नदी तक पक्षियों को संरक्षण देने की जरूरत है ।

पूर्व प्रधान व समाजसेवी कार्यकर्ता उमेद  ने बताया कि सुसुआ  नदी में साइबेरियन पक्षी रात्रि विश्राम के साथ चहलकदमी भी करते नजर आ रहे हैं। जिससे इनका अवैध शिकार होने का भी खतरा बना रहता है साथ ही विदेशी पक्षियों के आगमन से वर्ल्ड फ्ल्यू का भी खतरा बना रहता है। उम्मीद बोरा ने कहा  हमारी मांग है कि सुसवा नदी में झील बनायी जाए। जिससे क्षेत्रों में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और पशु पक्षियों के संरक्षण के साथ ही क्षेत्र वासियों को स्वरोजगार मिलेगा।साथ ही पक्षियों की सुरक्षा के लिए वन विभाग को गस्त बढ़ाई जानी चाहिए। और पशुपालन विभाग को समय समय पर साइबेरियन पक्षियों पर नजर रख जानकारी लेनी चाहिए। जिससे बीमारी न फैले व पर्यावरण विभाग द्वारा सुसवा नदी में आ रही गन्दगी की जांच समय–समय पर की जाय। जिससे पशुओं पक्षियों को कोई बीमारी न हो।

Exit mobile version