Suspended By Ashok Kumar : पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार द्वारा आदेशों की अवहेलना करने एवं अग्रिम कार्यवाही की सूचना समय से उच्चाधिकारियों को प्रेषित न करने पर सहायक उपनिरीक्षक (एम) आलोक कुमार को निलम्बित करने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, हरिद्वार को निर्देशित किया गया है।
Suspended By Ashok Kumar : धोखाधड़ी से सम्बन्धित द्वारा दबाव
आपको बता दें, 22 दिसम्बर, 2020 को अशोक कुमार ने वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से हरिद्वार के बहादराबाद निवासी विवेक कुमार के शिकायती प्रार्थना पत्र जिसमें की उसके विरूद्ध थाना बहादराबाद में पंजीकृत धोखाधड़ी से सम्बन्धित एक अभियोग में विवेचक द्वारा दबाव बनाये जाने सम्बन्धी आरोपों लगाए गए थे।
जिसके दौरान जांच प्रकरण की समीक्षा एवं सभी उपस्थित पक्ष सुनने के पश्चात अधिकारी को दोषपूर्ण मानते हुए निलंबित करने तथा प्रकरण की जांच समय से सहायक पुलिस अधीक्षक को प्रेषित न करने पर निर्देशित किया गया था।